Raipur Breaking मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार , मोटर सायकल , मोबाइल,चाकू, लोहे के राड बरामद, देखिये VIDEO

Raipur Breaking

रमेश गुप्ता

 

Raipur Breaking मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

 

 

Raipur Breaking रायपुर ..मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इन आरोपीगणो के कब्जे से मोटर सायकल , मोबाइल,चाकू, लोहे के राड, लूट की रकम आदि बरामद किया गया है।

Raipur Breaking नगर पुलिस अधीक्षक सुरेश ध्रुव ने बताया कि एसपी संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में टीम बनाया गया था जो इस मामले की विवेचना कर रहे थे तभी आगे उन्होंने बताया कि 11 फरवरी की शाम प्रार्थी अमरजीत कुमार पिता रामायण कुमार उम्र 35 साल साकिन स्थायी पता ऐठी टोला मंझरिया थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार हाल पता सारागांव थाना खरोरा जिला रायपुर की रिपोर्ट पर कि प्रार्थी अपने साथी मजदूर हेमराज यादव के साथ ग्राम मुरा खदान चौक तरफ सामान खरीदने के लिये जा रहा था, उसी दौरान ग्राम मुरा के पास आरोपीगणो द्वारा उन दोनों को रोककर मारपीट किया गया और दोनों से मोबाईल को लूट कर फरार हो गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खरोरा में अपराध क्र 114/24 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान प्रार्थी के निशानदेही पर चार संदेहियो को पकडा गया, आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को प्रार्थी एवं उसके साथी मजदूर से लूटपाट कर मारपीट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये।

Raipur Breaking उसी प्रकार प्रार्थी नितीश दिनांक 11फरवरी की शाम कुमार कश्यप निवासी धनसुली की रिपोर्ट पर की,वह अपने काम से लौट रहा था,तिरुपति क्रेशर खदान के पास मूरा के पास कुछ लड़को ने उन्हें रोका औऱ डंडा राड आदि से मारपीट करते हुवे जेब में रखें मोबाइल व पैसे लूट कर भाग गए.. जिसकी रिपोर्ट करने पर थाना खरोरा में अपराध क्र 115/24 धारा 394 भादवि,25/27आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना पश्चात आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे नगदी 1500 रु तथा लूटा गया मोबाइल जप्त किया गया..!

एफ.आई.आर. के 24 घण्टे के भीतर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तारी कर न्यायलय प्रस्तुत किया गया जहाँ से आरोपियों को 15 दिवस के ज्यूडीशिल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है..!

 

पकड़े गए आरोपियों के नाम :

Ambikapur Collector मैनपाट महोत्सव स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर-एसपी

01. प्रदीप कोशले पिता मोहर दास कोशले उम्र 28 साल साकिन मुरा थाना खरोरा जिला रायपुर।

02. मनीष कोशले उर्फ छोटू पिता कुमार कोशले उम्र 18 साल 06 माह साकेन गुरा थाना खरोरा जिला रायपुर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU