Raipur 19 June 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला- पेंड्रा-मरवाही ज़िलेवासियों को लगभग 45 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौग़ात दी

Raipur 19 June 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला- पेंड्रा-मरवाही ज़िलेवासियों को लगभग 45 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौग़ात दी

रायपुर, 19 जून 2023
Raipur 19 June 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला- पेंड्रा-मरवाही ज़िलेवासियों को लगभग 45 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौग़ात दी
मुख्यमंत्री ने पेंड्रा प्रेस क्लब परिसर में लगभग 17 करोड़ रुपए के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण किया

https://youtube.com/watch?v=9fnS37py_wo&feature=share8

Raipur 19 June 2023 : बघेल ने यहीं 27 करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक के 22  नए विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया
लोकार्पण  – पाँच करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से अमेराटीकरा-भर्रीदांड- मटियादांड मार्ग पर सोन नदी पर बने नये पुल और पहुँच मार्ग का लोकार्पण किया

ज़िले में ठेंगादांड में दो करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से ऐनीकट लोकार्पण
तीन करोड़ 29 लाख रुपये से पेंड्रा और सेमरा में बने स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूलों का लोकार्पण

गौरेला में एक करोड़ पाँच लाख रुपए की लागत से बनी स्मृति वाटिका का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया
इसके साथ ही अन्य ३० विकास कार्य भी लोकार्पित किए गए।

भूमिपूजन –  पेंड्रा से अमरकण्टक तक 11 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से बनने वाली लगभग 19 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने चार करोड़ ११ लाख रुपये से निमधा से दरमोहली तक तीन किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क का भूमिपूजन किया ।

CM Baghel Reached Pendra : मुख्यमंत्री बघेल पहुँचे पेंड्रा

मुख्यमंत्री ने मड़वाही से करसींवा तक तीन करोड़ 85 लाख रुपये से बनने वाली सड़क का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने लाटा-सरईधार जोगीसार मार्ग पर जैतरणी नाला पर दो करोड़ 37 लाख रुपये से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का भी भूमिपूजन किया।

सकोला में 71 लाख रुपये से अधिक राशि से तहसील कार्यालय भवन निर्माण का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। इसके साथ ही कई अन्य नये विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU