Raigad Braking रायगढ़ की 7 दिन की बिटिया को मिला नया जन्म

Raigad Braking

Raigad Braking विकास उपाध्याय ने बच्ची का किया नामकरण

अपनी भांजी और बिटिया बनाकर हेल्पिंग हैंड्स ने करवाया इलाज

Raigad Braking रायपुर/ मात्र 7 दिन की बच्ची के लंग्स में दूध चले जाने से उसे ऑक्सीजन सपोर्ट में डालना पड़ा था बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी पर कहते है ना भगवान के घर देर है अंधेर नहीं बच्ची के पिता हेल्पिंग हैंड्स तक पहुंचे अंकित अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम लग गई सेवा कार्य में अपना फ़र्ज़ निभाने….

आज बच्ची पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटी ।

इसी कड़ी में रायपुर विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बच्ची से मिलने मेकाहारा पहुंचे एवं बच्ची का नामकरण किया विकास उपाध्याय ने कहा सबके लिए प्रेरणा बनी यह बच्ची का नाम प्रेरणा रखते है ! बड़ी होकर यह भी हेल्पिंग हैंड्स जैसे लोगो की मदद करेगी ।

बच्ची को उपहार और स्नेह चिन्ह स्वरूप उपहार टीम द्वारा दिया गया एवं बच्ची को चरण चिन्ह भी दिया गया । बबीता अग्रवाल गरिमा सुनीता पांडे रमेश अग्रवाल विवेक सान्याल विवेक श्रीवास्तव मनीष सौदागर ज्योति अग्रवाल नमन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी बच्ची से मिलने पहुंचे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU