PWD Department : पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से दुर्गम रास्ते पर चलने को मजबूर ग्रामीण,देखिये VIDEO

PWD Department :

PWD Department ठेकेदार की लापरवाही से स्वीकृत हुई सड़क नहीं बन पाई

PWD Department मनेंद्रगढ़ !  जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जड़हरी में वर्ष भर पहले भूमिपूजन हुए पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनने वाली अभी तक नहीं बन पाई है जिसके कारण से ग्रामीण वासी दुर्गम रास्ते में चलने को मजबूर है

आपको बता दें कि नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जड़हरी में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से 19 लाख 90 हजार रुपए की लागत से ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण होना रहा जिसको लेकर स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल के द्वारा भव्य तरीके से भूमि पूजन किया गया लेकिन दुर्भाग्य कहेंगे वर्ष भर से अधिक बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी की वजह से यह सड़क नहीं बन पाई सड़क ना बनने के कारण ग्राम पंचायत जड़हरी के ग्रामवासी दुर्गम रास्ते से आने जाने को मजबूर हैं वही पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन अभियंता के द्वारा ठेकेदार के लापरवाही की बात कहीं गई लेकिन यहां सबसे बड़ी बात यह आती है कि जब विभाग के द्वारा सड़क को स्वीकृत और टेंडर हो गया था तो आखिर सड़क क्यों नहीं बनी किसकी लापरवाही थी जिसके कारण यह सड़क नहीं बनी और विभाग उस पर क्या कार्यवाही करेगा यह सोचने वाली बात है !

वन 2 वन (अविनाश चंद्र& सरपंच)

बाइट: एस के सतपथी
मुख्य कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU