Pulse Polio Campaignपल्स पोलियो अभियानः बच्चो को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

Pulse Polio Campaign

दुर्जन सिंह

Pulse Polio Campaign नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के 2800 बच्चो ने पी पोलियो की दवा

 

 

Pulse Polio Campaign बचेली- पल्स पोलियो अभियान के तहत 3 मार्च, रविवार को नगर मंे पाॅच वर्ष तक के आयु के बच्चो को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। सुपरवाईजर श्रीमती अर्पणा दास ने बताया कि बचेली के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत कुल 23 केन्द्र बनाए गए थे, जिसमे शहरी क्षेत्र में 9 व ग्रामीण क्षेत्र में 14 केन्द्र थे। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक नगर पालिका क्षेत्र में 1672 बच्चो एवं ग्रामीण में 1128 बच्चो को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।

पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी वार्ड क्रं. 3 न्यू मार्केट, आरईएस काॅलोनी वार्ड 4, रेड्डी कैंप वार्ड 5, हाईटेक काॅलोनी वार्ड 11 व 12, पुराना मार्केट बंगाली कैंप डीएनके वन वार्ड10, लेबर हाटमेंट वार्ड 9, मुंडरा कैंप 16, रेल्वे काॅलोनी वार्ड 18, सुभाषनगर वार्ड 14, बस स्टेंड, ग्रामीण क्षेत्रो के अंतर्गत भांसी, बड़े कमेली, पोरो कमेली, नेरली, बेहनार, दुगेली, पीना बचेली, पाढ़ापुर, बेनपाल सहित कुल 23 केन्द्र बनाए गऐ थे। वार्ड पार्षद मनोज साहा ने हाईटेक काॅलोनी केन्द्र में बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई।

 

Pulse Polio Campaign यात्रा कर रहे बच्चो को भी पिलाई दवा-

Saraipali Crime Latest News सरायपाली में दो बड़ी चोरियों का खुलासा : एफआईआर होने के कुछ घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

 

Pulse Polio Campaign बसो में यात्रा कर रहे बच्चो को भी इस बार पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था की गई थी। जिसके लिए नगर के पालिका बस स्टेंड में एक केन्द्र बनाया गया था। इस केन्द्र में 46 बच्चो को खुराक दी गई। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचेली के डाॅक्टर जर्नादन रेड्डी द्वारा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य कायकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ व मितानिनो ने अपना योगदान दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU