Public leader karpuri thakur कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने पर लोकसभा में जताई गई खुशी

Public leader karpuri thakur

Public leader karpuri thakur कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने पर लोकसभा में जताई गई खुशी

 

Public leader karpuri thakur नयी दिल्ली !   लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा अन्य दलों के सदस्यों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।


Public leader karpuri thakur  वित्त विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान भाजपा के रामकृपाल यादव ने कहा कि वह जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए श्री मोदी का आभार व्यक्त किया है और कहा कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन गरीब और पिछडे समाज के बेटे को यह सम्मान देना जा पहले की सरकारों की फितरत में कभी नहीं रहा।

 

उनका कहना था कि जब गरीब और पिछड़े वर्ग का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो उसने गरीब और पिछड़े के संघर्ष को याद करते हुए कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान दिया है।


Public leader karpuri thakur  बहुजन समाज पार्टी के मलूक ठाकुर ने भी कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान देने के लिए श्री मोदी का आभार जताया और कहा कि इसी तरह से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा दलितों के मसीहा कांशीराम को भी भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।

New delhi breaking ईडी की शिकायत सुनने के बाद जज ने लिया केजरीवाल के खिलाफ बड़ा फैसला


इससे पहले वित्त विधेयक 2024 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के के. जयकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि इससे पहले जो भी सरकार होती थी वह सब घोटाले करती और अब कोई घोटाले नहीं होते। उनका कहना था कि पिछले 10 सालों में कितने घोटाले हुए हैं सब जानते हैं। जब सदन में विपक्षी दलों ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया और गृह मंत्री से बयान देने को कहा तो सब सदस्यों को यहां से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU