Public Court दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के न्यायालयों में एक साथ हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन

Public Court

Public Court लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित

 

Public Court दंतेवाड़ा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नालसा, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 09 मार्च 2024 को शनिवार के दिन जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा के अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के साथ-साथ तीनों राजस्व जिला- दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के न्यायालयों में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

Public Court जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए कुल 10 खण्डपीठ का गठन किया गया था। सभी न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन के मामलें जैसे-बैंक, विधुत, नलजल, बीएसएनएल एवं राजस्व न्यायालयों के मामलों को मिलाकर कुल- 7788 प्रकरण रखे गये थे जिनमें से कुल 5460 मामले निराकृत हुए। जिसमें प्री-लिटिगेशन के कुल-4,97,436/- राशि का अवार्ड पारित किया गया।

सभी न्यायालयों में लंबित नियमित मामले कुल 2064 रखे गये थे जिनमें से कुल-1918 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 1,62,12,165/- राशि का एवार्ड पारित किया गया। सभी मिलाकर इस लोक अदालत में कुल 7788 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से कुल- 5460 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 1,67,09,601/- का अवार्ड पारित किया गया। उक्त लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित किया गया था। नेशनल लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खण्डपीठ कमांक 1 के पीठासीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में कुल 10 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 1,16,78,000/-रू० का अवार्ड पारित किया गया, तथा 01 सिविल प्रकरण का निराकरण किया गया जिसमें 25000/-रू0 की राशि डिकी की गई।

Public Court दीपक कुमार देशलहरे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-04 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण का निराकरण करते हुए 12.05.000/-रू० का अवार्ड पारित किया गया। शान्तनु कुमार देशलहरे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नक्सल कोर्ट, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-01 सिविल प्रकरण का निराकरण करते हुए 2.60.513/-रू0 की डिकी किया गया।

 

Baba Siddheshwar Dham Bargari जुड़ाव और प्रेम स्थापित करने में मदद करता है उद्यान प्रकृति : गगन जयपुरिया

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामलें इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये थे और कुल- 1902 रेगुलर मामलों का निराकरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन सफल हुआ। आगामी नेशनल लोग अदालत 11 मई 2024 को होगी ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU