Pubg fans युवाओं की पसंदीदा गेम पबजी की भारत में वापसी, फैंस के लिए खुशखबरी, 10 महीने बाद सरकार ने हटाया बैन

Pubg fans

Pubg fans पबजी फैंस के लिए खुशखबरी, 10 महीने बाद सरकार ने हटाया बैन

Pubg fans नई दिल्ली । पबजी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। युवाओं की पसंदीदा गेम में से एक पबजी की भारत में वापसी हो गई है। लगभग 10 महीने पहले इस गेम को बैन कर दिया गया था। सरकार के फैसले के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से भी इस गेम को रिमूव कर दिया गया था।

हालांकि, अब गेम वापसी कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से इससे संबंधित रिपोर्ट्स आ रही थी, लेकिन अब क्राफ्टन ने आधिकारिक रूप से गेम की वापसी की पुष्टि कर दी है। बता दें कि BGMI कोई और नहीं बल्कि PUBG Mobile India का रिब्रांडेड वर्जन है, जिसे क्राफ्टन ने कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया था।

Gariaband : भाजपा विधायक रंजना साहू की गाड़ी नेशनल हाइवे में दुर्घटनाग्रस्त, जानिए विधायक का हाल
Krafton India  Sean Hyunil Sohn  ने इसकी वापसी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया, ‘हम भारतीय अथॉरिटीज के बहुत आभारी हैं, जो उन्होंने हमें  Battlegrounds Mobile India (BGMI) के ऑपरेशन को दोबारा शुरू करने को मंजूरी दी है। पिछले महीनों में सपोर्ट और धैर्य रखने के लिए हम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का भी आभार व्यक्त करते हैं।’

उन्होंने बताया कि ये ऐप जल्द ही उपलब्ध होगा। पिछले कुछ सालों में भारत सरकार ने 300 से ज्यादा ऐप्स को बैन किया है, जिसमें BGMI एक मात्र ऐसे ऐप है, जो वापसी कर रहा है। इस कदम से साउथ कोरियन गेमिंग कंपनी को बड़ी राहत मिलेगी। BGMI ने भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम में 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

इससे भारत में तेजी से ग्रो कर रही ई-सपोर्ट इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा। इस ऐप को सरकार ने पिछले साल बैन कर दिया था। क्राफ्टन ने इससे पहले दावा किया था कि जुलाई 2022 में Krafton ने 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
बैन होने तक ये भारतीय बाजार में  BGMI पर मौजूद सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाले एंड्रॉयड ऐप्स में से एक था। इस गेम पर लॉन्च होने के बाद से ही लगातार सवाल उठा जा रहे थे।

चूंकि, ये PUBG Mobile का ही रिब्रांडेड वर्जन था और इसमें ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया था। यही वजह थी कई लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे थे। यहां तक की Krafton पर आरोप लगा था कि कंपनी ने उन्हीं चीनी अधिकारियों को हायर किया है, जो PUBG Mobile India के लिए काम कर रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU