Prime Minister Narendra Modi video conferencing वीडियो कांफ्रेंसिंग के के जरिये मोदी ने पीएम जनमन के हितग्राहियों से चर्चा की

Prime Minister Narendra Modi video conferencing

Prime Minister Narendra Modi video conferencing पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री  शेखावत एवं उपमुख्यमंत्री  साव

 

Prime Minister Narendra Modi video conferencing रायपुर !   विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों पीव्हीटीजी के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना (पीएम जनमन) के तहत प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम जनमन के हितग्राहियों से चर्चा की। महासमुंद जिले में जिला पंचायत के सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री  अरूण साव, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक द्वय योगेश्वर राजू सिन्हा एवं  सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।

Prime Minister Narendra Modi video conferencing प्रधानमंत्री  मोदी के उद्बोधन के पश्चात पीएम जनमन के तहत विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मी कमार एवं  संतराम कमार को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। सिकल सेल जेनेरिक कार्ड ममता कमार, शांति पहाड़िया, कमार जनजाति के दो महिला स्व सहायता समूहों को 15-15 हजार रूपए की राशि,  कुमारी कमार एवं सीमा कमार को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से कमार जनजाति के खेल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पूर्ण रूप से शासकीय योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

अतिथियों द्वारा विभिन्न शासकीय स्टॉलों का अवलोकन किया गया। जिसमें वन विभाग, पंचायत, कृषि विकास केन्द्र, जल जीवन मिशन, कौशल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास आदि विभागों द्वारा केन्द्रीय योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने स्टॉल अवलोकन के दौरान किए जा रहे कार्यां की सराहना की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री  शेखावत एवं उपमुख्यमंत्री  अरुण साव द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत दो मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Chief Minister Vishnudev Sai : मुख्यमंत्री का पारंपरिक ऐल्सा रोटी से तुलादान कर किया गया आत्मीय स्वागत

कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकार, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा एवं रूप कुमारी चौधरी, मिशन संचालक  विकास शील और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक एवं कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU