Prime Minister Narendra Modi : भारत की गौरव के झण को कांग्रेस ने चढा दी स्वार्थ की भेंट

Prime Minister Narendra Modi :

Prime Minister Narendra Modi हजारों श्रमिको के परिश्रम एवं देश की आकांक्षाओं एवं भावना का अपमान

Prime Minister Narendra Modi अजमेर !   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस एवं कुछ अन्य दलों पर देश का गौरव नये संसद भवन पर राजनीति का कीचड़ उछालने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने भारत के गौरव के इस झण को अपने स्वार्थ के भेंट चढा दिया जो हजारों श्रमिको के परिश्रम एवं देश की आकांक्षाओं एवं भावना का अपमान है।

श्री मोदी उनकी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर आज यहां आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्ष में देश के लोगों ने जिस प्रकार से काम किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी ही कम होगी। देश की सफलता के पीछे भारत के लोगों की मेहतनत उनका पसीना है और देश को आगे ले जाने में लोगों ने जो संकल्प दिखाया है वह प्रशसनीय हैं।

उन्होंने कहा कि इस कारण दुनियां में लोग कहने लगे है कि यह दशक भारत का दशक है, यह सदी, भारत की सदी है लेकिन भारत की ये उपलब्धियां और कामयाबी कुछ लोगों को पच नहीं रही है। तीन दिन पहले आपने देखा कि भारत को नया संसद भवन मिला है । देश को नया संसद भवन मिलने से लोगों को गर्व हुआ और उनका माथा ऊंचा हुआ और देश की शान बढ़ने का काम हुआ लेकिन कांग्रेस और इसके जैसे कुछ दलों ने इस पर राजनीति का कीचड़ उछाला है।

श्री मोदी ने कहा कि कई पीढ़ियों के जीवन के बाद ऐसा अवसर आता है लेकिन कांग्रेस ने भारत के गौरव के झण को अपने स्वार्थ के भेंट चढा दिया और हजारों श्रमिकों के परिश्रम एवं देश की आंकाक्षाओं एवं भावना का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों को गुस्सा इस बात का है कि गरीब का बेटा इनके अंहकार के आड़े क्यों आ रहा है । इनके भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद पर सवाल क्यों खड़े किए जा रहे है ।

supreme court breaking : 2000 रुपये के नोट बदलने का दिल्ली उच्च न्यायालय की अनुमति के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

उन्होंने इस दशक के अगले सात साल बहुत अहम बताते हुए कहा कि देश के लोग इस दौरान भारत का कायाकल्प होते देखेंगे और भारत दुनियां में सबसे बड़े मैन्यूफैक्चरिंग एवं निर्यातक देशों में एक बनेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU