Prime Minister Narendra Modi परीक्षा पे चर्चा’ में बोले मोदी- किसी भी दबाव को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए

Prime Minister Narendra Modi

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की

 

 

Prime Minister Narendra Modi कसडोल  !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर भाजपा मंडल कसडोल उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी के नेतृत्व में स्थानीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल कसडोल में शामिल हुए !

इस अवसर पर मोदी जी ने कहा कि हमें किसी भी दबाव को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए। दबाव को अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दबाव इतना भी नहीं होना चाहिए कि उसका असर हमारी क्षमताओं पर पड़े। हमें किसी भी प्रक्रिया को चरम सीमा तक नहीं खींचना चाहिए, बल्कि धीरे-धीरे विकास करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि माता-पिता, शिक्षकों या रिश्तेदारों द्वारा समय-समय पर नकारात्मक तुलना की जाने वाली ‘रनिंग कमेंटरी’ विद्यार्थी के मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह फायदे से ज्यादा नुकसान करती है।

No confidence motion पालिका अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा, मृणाल राय की हुई जीत

Prime Minister Narendra Modi इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल कसडोल के उपाध्यक्ष डॉ.सुदीप मानिकपुरी,मंडल महामंत्री रामचंद ध्रुव ,स्कूल के प्राचार्य संतोष वर्मा ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित सभी शिक्षक गण और स्कूल के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU