(Prime Minister Modi) प्रधानमंत्री मोदी ने कहा डिग्री वालों की तुलना में हुनर वालों की ताकत बढ़ेगी

(Prime Minister Modi)

(Prime Minister Modi) डिग्री वालों की तुलना में हुनर वालों की ताकत बढ़ेगी: मोदी

(Prime Minister Modi) अहमदाबाद !  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि यह सर्वव्यापक सत्य है कि हुनर होगा तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा। यह भी उतना ही सच है कि आने वाले समय में डिग्री वालों की तुलना में हुनर वालों की ताकत बढ़ेगी।

Prime Minister Modi मोदी ने अहमदाबाद में श्री मोढ वणिक मोदी ज्ञाति (जाति) मिल्कत ट्रस्ट अंबाजी तथा समस्त गुजराती मोढ मोदी समाज ट्रस्ट की ओर से निर्मित ‘मोदी शैक्षणिक संकुल’ के लोकार्पण अवसर पर आज कहा कि दुनिया में जिस समाज ने शिक्षा को प्राथमिकता दी है उसी समाज ने प्रगति की है।

Prime Minister Modi उन्होंने कहा कि राज्य के मोदी समाज ने इस बात को प्राथमिकता देकर समाज के बच्चों के लिए हॉस्टल की सुविधा का निर्माण करते हुए शैक्षणिक संकुल बनाया है जो सही दिशा और सही रास्ता है। इसी रास्ते से समाज कल्याण की दिशा भी खुलेगी।

Prime Minister Modi प्रधानमंत्री ने कहा कि कल उन्होंने मोढेश्वरी माता के दर्शन किए थे। आज समाज देवता के दर्शनों का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि “मेरे लिए समाज के चरणों में आना और समाज का आशीर्वाद लेना, यह धन्य क्षण है।” मोदी समाज अत्यंत साधारण जीवन जीने वाला छोटा समाज है।

Prime Minister Modi इसके बावजूद यह अभिनंदनीय है कि समाज के सहयोग से शैक्षणिक परिसर के निर्माण का भगीरथ कार्य पूरा हुआ है। इसके साथ ही समाज ने एक सुनिश्चित लक्ष्य के साथ यह कार्य पूर्ण किया है जो सही दिशा में उठाया गया कदम है।

Prime Minister Modi उन्होंने मोदी समाज के अनुशासन और सौम्यता का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक ऐसा समाज है जो कभी किसी के लिए बाधा नहीं बना है। आज के समय में संगठन ही बड़ी शक्ति है, इस बात को आज समस्त मोदी समाज ने साबित कर दिखाया है।

Prime Minister Modi  उन्होंने कहा कि, “राज्य में लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने और दो बार प्रधानमंत्री पद पर रहने के बावजूद समाज का एक भी व्यक्ति उनके पास कोई भी काम लेकर नहीं आया है। इसके जरिए समाज ने मुझे बड़ा सहारा और ताकत दी है। मेरा परिवार और मेरा समाज मुझसे कोसों दूर रहे हैं इसलिए व्यक्तिगत रूप से आज मेरे लिए समाज का ऋण स्वीकार करने का अवसर है। मैं इस समाज को आदरपूर्वक वंदन करता हूं।”

Prime Minister Modi सिंगापुर के प्रधानमंत्री द्वारा उनके क्षेत्र में बनाई गई एक छोटी आईटीआई का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस आईटीआई में कौशल वर्धन को प्राथमिकता दी गई है। इसी तरह यह वांछनीय है कि हमारे यहां भी आज के युवा शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी बने लेकिन बच्चों के कौशल वर्धन को हमें निश्चित आकार देना होगा।

Prime Minister Modi  यह सर्वव्यापक सत्य है कि हुनर होगा तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा। यह भी उतना ही सच है कि आने वाले समय में डिग्री वालों की तुलना में हुनर वालों की ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि श्रम की प्रतिष्ठा ही प्रगति की औषधि है। आने वाली पीढ़ी श्रम-कौशल के चलते ही अधिक प्रगति कर सकेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU