Prime Minister : प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, एसपीजी की टीम भी सक्रिय

Prime Minister :

Prime Minister प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, एसपीजी की टीम भी सक्रिय

Prime Minister रायपुर। राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। वहीं पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम भी सक्रिय हो गई है। इधर राज्य पुलिस की ओर से भी पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। पीएम की सुरक्षा में 2000 से भी ज्यादा का बल लग रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतते हुए जमीन व आसमान दोनों तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। एसपीजी कमाण्डो की टीम राजधानी रायपुर पर नजर रखे हुए है, इसके अलावा कार्यक्रम स्थल, पीएम के लिए तय रूट, उनके रूकने के संभावित स्थानों पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

Bhupesh baghel cabinet meeting : राज्य कर्मचारियों के डीए में 5 प्रतिशत की वृद्धि के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला

डॉग स्कवाड और बीडीएस की टीम लगातार कार्यक्रम स्थल, मंच, स्वागत स्थल, एंट्री और एक्जिट रूट की निगरानी और जांच कर रहा है। मंच के आसपास अनाधिकृत प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास ऊंची इमारतों में भी निगरानी रखी जा रही है।

राज्य पुलिस की ओर से एडीजी प्रदीप गुप्ता को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस की ओर से राजपत्रित अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी दे दी गई है। वहीं मैदान की सुरक्षा का जिम्मा 2000 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों के जिम्मे सौंप दिया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा इस बार आसमान से भी की जा जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU