Primary Health Center Dumardih Kala स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं को मजबूत किए जाने हेतु लिए गए कई निर्णय

Primary Health Center Dumardih Kala

Primary Health Center Dumardih Kala स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की बुनियाद मजबूत रहे, पीएचसी में समय पर मिले उपचार – प्रतीक्षा भंडारी

 

Primary Health Center Dumardih Kala राजनांदगांव। प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र डुमरडीह कला में 30 जनवरी को जीवनदीप समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्‍न हुई। इस बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र की आवश्‍यकताओं और समस्‍याओं के निराकरण के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं को मजबूत किए जाने हेतु कई निर्णय लिए गए। बैठक में विभागीय अधिकारी, चिकित्‍सकों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Primary Health Center Dumardih Kala बैठक में जनपद पंचायत राजनांदगांव की अध्‍यक्ष  प्रतीक्षा भंडारी ने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं, स्‍वास्‍थ्‍य की व्‍यवस्‍था, समस्‍याओं और लोगों को उपलब्‍ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्‍होंने कहा कि – भाजपानीत प्रदेश सरकार आमजन के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर गंभीर है। इस दिशा में आवश्‍यकरुप से गंभीरता के साथ काम किया जाए। स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए। समय पर स्‍टॉफ स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में मौजूद हो और लोगों को उपचार मिल सके ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए। समय समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी की जानी चाहिए।

उक्‍त बैठक में सोलर पैनल की बैटरी बदलने हेतु 65 हजार, मुख्‍यद्वारा से डामर रोड तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 50 हजार, प्रसव कक्ष एवं लेबोरेटरी में एसी हेतु 60 हजार व शेड निर्माण के लिए 50 हजार रुपए खर्च किए जाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है। इसके अतिरिक्‍त लेबोरेटरी के लिए नए कक्ष के निर्माण, जीवनदीप कर्मचारियों का मानदेय भुगतान, अस्‍पताल हेतु अन्‍य आवश्‍यक सामग्री क्रय, विद्युत एवं जल आपूर्ति, आरओ वॉटर मशीन, ऑक्‍सीजन सिलेंडर, इंटरनेट बिल भुगतान, एंबुलेंस हेतु पेट्रोल की व्‍यवस्‍था जैसे अन्‍य विषयों पर भी चर्चा की गई।

 

Baikunthpur latest news लड्डू से तौले गए बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाडे

Primary Health Center Dumardih Kala बैठक में जनपद पंचायत अध्‍यक्ष प्रतीक्षा भंडारी के साथ जनपद सदस्‍य ओमप्रकाश साहू, बीएमओ खोबरागढ़े, सरपंच दिनेश कुमार ठाकुर व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी सहित जीवनदीप समिति के सदस्‍य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU