Precious thought of the day : आज का अनमोल विचार

Precious thought of the day :

Precious thought of the day : आज का अनमोल विचार

 

Precious thought of the day : सुंदर एवं स्वच्छ विचारों से ही सुंदर और स्वच्छ जीवन का निर्माण संभव हो पाता है। विचारों की दुषिता का प्रभाव हमारे जीवन की धवलता को उसी तरह सौंदर्य विहीन कर देता है जिस तरह काला रंग सफेद कागज को। जीवन के गुलदस्ते में गंदे विचार काले रंग के समान हैं जो उसकी खूबसूरती को नष्ट कर देते हैं।

स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे कि जब इंसान को गंदे और मैले कपड़े पहनने में शर्म लगती है तो गंदे एवं मैले विचारों को रखने में भी शर्म जरूर आनी चाहिए। हमारे जीवन निर्माण में विचारों की बहुत अहम भूमिका होती है। मैले और गंदे आवरण से परहेज रखना अच्छा है मगर मैले और गंदे आचरण से परहेज रखना उससे भी महत्वपूर्ण है।

wrapped pipe : ‘लपेटा’ खूब, होने लगी शॉर्टेज, दिए जा रहे दोबारा आर्डर

विचारों से ही हमारे आचरण का निर्माण होता है एवं स्वच्छ विचार ही श्रेष्ठ आचरण को भी जन्म देते हैं। विचारों को स्वच्छ रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहें क्योंकि तन से ज्यादा मन की और चेहरे से ज्यादा चरित्र कि स्वच्छता जीवन को श्रेष्ठ बनाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU