Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस का आयोजन

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya

उमेश डहरिया

 

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस का आयोजन

 

 

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र के भवन में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी की चौथी पुण्य तिथि (वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस) के रूप में मनाया गया।

इस सभागार में अनेक दिग्गज हस्तियों अलग अलग में संस्था में पहुँचकर दादी को श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने भाव व्यक्त किए।

पुण्यतिथि इस अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन, लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत, सरोज पांडे, महापौर राजकिशोर प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद नरेंद्र देवांगन, हेमंत सचदेवा कार्यकारी निदेशक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, अशोक मोदी, सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. रुक्मणी दीदी उपस्थित थी। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर तेल्य चित्र पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मंत्री देवांगन ने कहा कि निश्चित तौर पर दादी ने समाज को सही दशा दिशा प्रदान किया है। उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही।

 

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya ज्योत्सना महंत ने कहा कि दादी ने देश में ही नहीं विदेश में भी जाकर मानव कल्याण के अनेक कार्य किए है आज भी वह हमारे साथ हैं ऐसा अनुभव होता है उनकी सादगी और सच्चाई जीवन का आधार था।

सरोज पांडे ने अपने अनुभव में कहा कि एक बार माउंट आबू मधुबन का मुख्यालय जाना हुआ था वहां से काफी प्रभावित हुई थी मधुबन जैसा एक मधुबन यहां भी बनाने की बात कही। रुक्मणी दीदी ने जानकी दादी के जीवन में प्रकाश डालते हुए कहा कि दादी जानकी 104 वर्ष की थी तब इस दौरान उन्होंने ईश्वरीय सेवार्थ हजारों यात्राएं की। उनके जीवन में महामंत्र था सच्चाई सफाई और सादगी थी।

CG News: कलेक्टर कार्यालय में लगी आग, फर्नीचर और रिकार्ड जलकर हुए खाक…

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya जब जीवन में सच्चाई होती है तो अपनी कमी कमजोरी भी समाप्त हो जाती है और तब जीवन में सादगीपन भी आ जाता है। संस्था की ओर से बी.के.बिंदु दीदी बी.के. तुलसी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन शेखर सिंह ने किया।बी.के. बहनों द्वारा मंचस्थ अतिथियों को ईश्वरी उपहार भेंट किया गया।कार्यक्रम में डॉ. के सी देवनाथ कमल कर्माकर, रश्मि शर्मा, लवली गांधी, प्रियंका वासन, एस मूर्ति सहित संस्था से जुड़े भाई बहनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU