Poverty line ration card अमीरों व अपात्र लोग बीपीएल कार्ड का उठा रहे लाभ  :- इमरान मेमन

Poverty line ration card

Poverty line ration card  गरीबी रेखा राशन कार्ड नवीनीकरण में क्राईटेरिया तय किया जाए 

Poverty line ration card  सरायपाली ! सामाजिक कार्यकर्ता इमरान मेमन ने नवा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ई मेल भेज कर गरीबी रेखा राशन कार्ड वाले पति पत्नी और शामिल सदस्यों की चल अचल संपत्ति का भौतिक सत्यापन किये जाने के बाद ही कार्ड नवीनीकरण करने की मांग की है ”

इमरान मेमन ने जानकारी देते हुए बताया है कि विगत पांच वर्ष पूर्व बिना क्राईटेरिया तय किये हुए वोट बैंक मजबूत करने गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाये गये थे ” वर्तमान में महतारी वंदन योजना में क्राईटेरिया तय किया गया है उसी प्रकार पेन कार्ड बैंक खाता के साथ शपथ पत्र भरा कर राशन कार्ड का भी भौतिक सत्यापन किया जाना चाहिए ‘ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नकली गरीब पति पत्नी को नहीं मिलना चाहिए।

Poverty line ration card  नगरपालिका व ग्रामीण क्षेत्रो में 60 प्रतिशत से अधिक आर्थिक रूप से सक्षम व अमीरों का गरीबी राशन कार्ड बनाया गया है । सरकार को इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुवे वार्ड वाइज एक जांच समिति बनानी चाहिए जिसमें सभी बीपीएल राशनकार्ड धारियों का भौतिक सत्यापन किया जाना चाहिए साथ ही सभी बीपीएल धारी हितग्राहियों से शपथ पत्र अपनी चाल अचल सम्पतियों की जानकारी के साथ लेनी चाहिए ।

गलत पाए जाने पर उन सभी अपात्र लोगों का गरीबी रेखा राशन कार्ड निरस्त किया जाना चाहिए व उन सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर रिकव्हरी भी की जानी चाहिए । उन सभी अपात्र परिवार को आयुष्मान कार्ड में पांच लाख रुपए का मुफ्त इलाज और निः शुल्क शिक्षा का अधिकार आर टी ई का लाभ नहीं मिलना चाहिए ,

वास्तविक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का ही गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाया जाना चाहिए , भुमिहीन और किराये मकान में निवासरत परिवार के नाम पर मुख्यमंत्री आवास योजना की मंजूरी दी जानी चाहिए ‘ आर्थिक जनगणना होनी चाहिए ताकि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का सही आंकड़े सरकार के रिकार्ड में दर्ज किया जा सकेगा ,

Packaged product advertisements विज्ञापन में नियमों का पालन नहीं होना दस से भी ज्यादा कंपनियों को नोटिस

बिल्डिंग में निवासरत गरीबी रेखा राशन कार्ड वाले परिवार का भौतिक सत्यापन किया जाए तभी अनियमितताओं व गलत लाभ लेने वालों पर रोक लग सकेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU