Police Weekly Off From Today : आज से पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक छुट्टी…

Police Weekly Off From Today

Police Weekly Off From Today : आज से पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक छुट्टी…

 

Police Weekly Off From Today : MP भोपाल। एमपी में पुलिसकर्मियों को आज से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। cm शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद पुलिस मुख्यालय ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। इसमें जिला पुलिस प्रशासन थानों में पुलिस बल की उपलब्धता को देखते हुए रोस्टर बनाकर साप्ताहिक छुट्टी देंगे।

Police Weekly Off From Today
Police Weekly Off From Today

https://jandhara24.com/news/165498/reservation-for-eunuchs-in-capf/

Police Weekly Off From Today : वहीं पुलिस कर्मियों को छुट्टी में जिले से बाहर जाने में रोक लगाई है। VVIP दौरे के दौरान अवकाश में हो बदलाव हो सकते हैं। कानून व्यवस्था बिगड़ने पर अवकाश से वापस भी बुलाया जा सकता है। एसपी को रोस्टर तैयार कर आदेश के पालन के निर्देश दिए हैं।

एमपी पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश सात अगस्त यानी आज साेमवार से दिया जाए।

रात्रि ड्यूटी के बाद पूरे 24 घंटे का अवकाश रहेगा और अगले कार्यदिवस पर सुबह नौ बजे आमद देनी होगी। अवकाश अवधि में कोई भी जिले से बाहर नहीं जाएगा।

Bollywood actress Pooja Hegde : बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की बॉर्बी लुक ने बढ़ा दी फैन्स की धड़कने

साप्ताहिक अवकाश देने के लिए पुलिस अधीक्षक रोस्टर तैयार कर उसका पालन सुनिश्चित कराएंगे। थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उनसे तत्काल बाद वरिष्ठ अध‍िकारी साप्ताहिक अवकाश के दौरान थाने के प्रभारी रहेंगे। अनुभाग के अंदर आने वाले थानों में से एक ही थाने के प्रभारी को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।

Police Weekly Off From Today
Police Weekly Off From Today

थाने में महिला अधिकारी-कर्मचारी की भी साप्ताहिक अवकाश में उपलब्धता बनी रहे ताकि महिला आवेदक के आने पर एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में परेशानी न हो। यदि जिले में अति विशिष्ट व्यक्ति का भ्रमण या कानून व्यवस्था की स्थिति संभावित हो तो साप्ताहिक अवकाश में परिवर्तन

किया जा सकता है। जिले में अचानक कानून व्यवस्था की स्थिति बनने पर पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश से वापस बुलाया जा सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU