Police Exam Fraud : पुलिस परीक्षा फर्जीवाड़े का सनसनीखेज खुलासा, देखिये Video

Police Exam Fraud यूपी से परीक्षा देने आई  छात्रा को गिरफ्तार

 

Police Exam Fraud रीवा !  रीवा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर यूपी से परीक्षा देने आई एक छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

Police Exam Fraud रीवा मामला विश्वविद्यालय थाना का है कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 अगस्त को शहर के लक्ष्मी बाई कॉलेज में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में बडखरा कोराव यूपी से आई छात्रा मोनिका भूतिया शामिल हुई थी।

परीक्षा केंद्र में पड़ताल के गई जिसमे एडमिट कार्ड फर्जी पाया गया। इसकी शिकायत केंद्राध्यक्ष अब्दुल सईद खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोनिका को फर्जी तौर से परीक्षा देने के आरोप में 470, 465, 466, 467, 471 सहित 3/4 परीक्षा अधिनियम का मामला दर्ज किया है। पुलिस न आरोपी छात्रा मोनिका को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

MP CRIME NEWS : पेटलावद पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 08 लाख रुपये से अधिक का मश्रुका जप्त, देखिये Video 

दरअसल ऑनलाइन कैफे से मोनिका ने परीक्षा फार्म भरा था। कैफे में भीड़ होने के चलते दस्तावेज देकर घर चली गई लेकिन कैफे संचालक ने आवेदन फार्म भरा ही नही था। छात्रा जब एडमिट कार्ड लेने आई तो कैफे संचालक ने फर्जी तरीके से एडिट कर एडमिट कार्ड दे दिया। इस कार्ड को मोनिका लेकर परीक्षा केंद्र गई और पकड़ी गई। वही मामले में दूसरा आरोपी कैफ़े संचालक फरार है !

बाइट -विवेक सिंह, एस पी रीवा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU