Sakti Latest News : कृष्णा मंदिर एवं संतोषी मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sakti Latest News :

Sakti Latest News :  कृष्णा मंदिर एवं संतोषी मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Sakti Latest News :  सक्ती !   थाना में प्रार्थी मुरारी लाल पिता विनोद कुमार के द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी जिस पर पुलिस ने आरोपीगण – अरमान खान पिता शलिम उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बजार सक्ती जिला सक्ती निवासी प्रार्थी मुरारी लाल अग्रवाल पिता स्व.विनोद अग्रवाल उम्र 43 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 हटरी चौक सक्ती लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया !

Sakti Latest News : अज्ञात चोर द्वारा संतोषी मंदिर एवं राधा कृष्णा मंदिर में मंदिर के पीछे तरफ का ताला तोड़कर सोने, चांदी, तांबा, पीतल के सामानो को चोरी कर ले जाने के संबंध में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला मंदिर की चोरी से संबंधित होने से एसपी अंकिता शर्मा  ने तत्काल चोरों की पता तलाश कर शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए, एएसपी रमा पटेल  और एसडीओपी सक्ति मनीष कुंवर के नेतृत्व में सक्ति पुलिस की टीम ने विवेचना दौरान संदेही अरमान खान पिता शलिम उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बजार सक्ती को तलब कर बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मध्य रात्रि करीबन 02.30 बजे मंदिर के पीछे के दरवाजा में लगे ताला को तोडकर मंदिर अंदर प्रवेश कर संतोषी मंदिर एवं राधकृष्ण मंदिर के मुर्ति में लगे सोने चांदी के गहनों को चोरी कर ले गया था !

 

Sakti Latest News : जिसमें से कुछ सोने चांद के जेवर अपने घर में चावल डिब्बा के अंदर छिपा कर रखना तथा कुछ जेवर को दर्री तलाब के पास छिपाना बताये जाने पर आरोपी के द्वारा एक नग चांदी के छत, एक नग चांदी के मुकुट, एवं एक नग मेटल का मुकुट एवं 11 नग ताबा का प्लेट को मुताबिक जप्ती पत्रक के आरोपी के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध सबूत पाये जाने पर आज  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

Chhattisgarh खनिज के अवैध परिवहन पर की गई कार्यवाही

उपरोक्त कार्यवाही में थाना के asi संजय शर्मा, एचसी सरजू सदर, आर गोपेश्वर, मनोज, एकेशवर, महासिंह, सीताराम, राघवेंद्र, यारद्राम, शैलेंद्र, नामदेव का योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU