PM Vishwakarma Scheme पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन , प्रशिक्षणार्थियों को दिये गये प्रमाण-पत्र

PM Vishwakarma Scheme

दुर्जन सिंह

PM Vishwakarma Scheme प्रशिक्षणार्थियों को दिये गये प्रमाण-पत्र

 

PM Vishwakarma Scheme बचेली / दंतेवाड़ा । कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रंथालय दन्तेवाड़ा में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, रायपुर (एमएसएमई) एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में किया गया था।

 

PM Vishwakarma Scheme  कार्यक्रम में एमएसएमई रायपुर के सहायक निर्देशक  अरविन्द तिवारी द्वारा परंपरागत कारीगरों एवं शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा योजना के संबंध में आवेदन करने, प्रशिक्षण प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं आधुनिक औजार, टूलकिट प्रदान करने व वित्तीय सहायता प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही उनके द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रथम बैच के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यशाला में लगभग 200 हितग्राहियों ने भाग लिया।

Initiatives of Revenue Officers राजस्व अधिकारियों के पहल से आदिवासियों को मिली जमीन के बदले रकम, खुशी का माहौल

जागरूकता कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जसबीर नेगी, सहायक जन शिक्षण संस्थान के अधिकारी, कामनी पटनायक, लाइवलीहुड प्राचार्य, कृतेश हिरवानी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, फिलीप तिग्गा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी, जिले के पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े कारीगरों/शिल्पकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU