sickle cell diwas : सिकलसेल से ग्रसित लोगों को अगले पीढ़ी का विशेष ध्यान रख वैवाहित निर्णय लेना चाहिए : साय

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में अंतर्राष्ट्रीय सिकलसेल दिवस कार्यक्रम

जशपुर/कांसाबेल(दिपेश रोहिला)। कांसाबेल विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज अंतर्राष्ट्रीय सिकलसेल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य, सह अध्यक्ष जिला स्थायी कृषि समिति सालिक साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान 150 से ज्यादा बालिकाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच सहित सिकल सेल टेस्ट किया गया। उपस्थित लोगों को सिकल सेल से संदर्भित विस्तृत जानकारी बताया गया। सिकलसेल से ग्रसित लोगों को क्या सावधानी रखनी चाहिए, क्या उपचार होना है और खान पान में किन डाइट चार्ट का पालन सुनिश्चित करना है के संबंध में भी जानकारी दी गई।  इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने बताया कि सिकल चिन्हित मरीजों जो वाहक और ग्रसित होते हैं किन परिस्थितियों में वैवाहित बंधन में बंधना चाहिए और किन स्थिति में नही। उन्होंने कहा कि सिकलसेल से ग्रसित लोगों को अगले पीढ़ी का विशेष ध्यान रखते हुए वैवाहित निर्णय लेना चाहिए।उन्होंने सभी ग्रामीणों महिलाओं बच्चों किशोरियों को अच्छे से पढ़ाई करते हुए अच्छे करियर चयन का चुनाओ करने की सलाह दी।
कार्यक्रम प्रबंधन और व्यवस्थान में मंडल संयोजक कांसाबेल संजय चंद्र, बीपीएम स्वास्थ्य विभाग कांसाबेल ज्ञान दास महंत का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU