paper leak राहुल गांधी ने पेपर लीक की घटना पर व्यक्त की गहरी चिंता

paper leak

paper leak पेपर लीक की आपराधिक लापरवाही से युवा हो रहे हैं तबाह : राहुल

paper leak नयी दिल्ली !  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में पेपर लीक की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण हो रही इन घटनाओं से लाखों युवकों का कैरियर तबाह हो रहा है।

paper leak   गांधी ने ट्वीट किया “वर्षों के इंतज़ार के बाद यूपी में एक अदद भर्ती निकली और उस परीक्षा का पेपर भी लीक होने की खबर आ रही है। इस परीक्षा के लिए 60 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया था। अकेले यूपी में एक दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है जिससे करोड़ों युवाओं का सपना टूटा है।”

paper leak  उन्होंने कहा “जो मां-बाप पेट काटकर अपने बच्चों को प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भेजते हैं, ऐसी घटनाएं उन्हें भी तोड़ देती हैं। सरकार की इस आपराधिक लापरवाही की कीमत लाखों छात्र अपना करियर तबाह कर चुका रहे हैं।”

Bharat Jodo Nyay Yatra कोर्ट में पेशी के कारण स्थगित रहेगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

paper leak  गांधी ने फिर डबल इंजन की सरकार की भाजपा के नारी पर तंज करते हुए कहा “डबल इंजन सरकार युवाओं के सपनों पर डबल मार है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU