Outbreak of diarrhea in Khursipar area : खुर्सीपार इलाके में डायरिया का प्रकोप को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष, जोन कमिश्नर और निगम अधिकारियों ने किया दौरा

Outbreak of diarrhea in Khursipar area :

रमेश गुप्ता

 

Outbreak of diarrhea in Khursipar area लोगों की सुनी समस्या ,आयुक्त ने कहा नाली के समानांतर बिछाए गये पाईपलाइन को बदलने भेजा जायेगा प्रस्ताव..

 

 

Outbreak of diarrhea in Khursipar area :  भिलाई। खुर्सीपार इलाके में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। 80 मरीज अब तक मिल चुके हैं। एक महिला की मौत हो चुकी है। इसके बाद निगम का काम देखने के लिए नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह आज एहतियात के तौर पर वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड का सघन दौरा किया।

इस दौरान निगम पूजा पिल्ले जोन कमिश्नर से लेकर जोन के अफसर चंदन निर्मल,चंद्रकांत साहू, वेंकट राव,स्वास्थ्य अधिकारी सुदामा एवं कर्मचारी मौजूद रहें। स्वास्थ्य अमला भी मौजूद रहा। दया सिंह ने नालियों से गुजरने वाली पाइप लाइन को देखा। पानी की जांच के लिए कहा है। इसके अलावा सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी अधिकारियों से कहा है।

वार्ड पार्षद व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह को देखकर लोगों ने अपनी समस्या भी बताई। लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अफसरों को कहा गया है। आश्वास्त किया गया है कि बहुत जल्द समाधान हो जाएगा। वहीं स्ट्रीट पोल पर लाइट नहीं होने की बात सामने आई। इसका भी निदान करने का दावा किया गया है। दया सिंह ने कहा कि, क्षेत्र में समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इसीलिए निरीक्षण किया गया है।

निगम के अधिकारियों को पूरी समस्याओं से अवगत करा दिया गया है। ताकि किसी प्रकार की समस्या न रहे। डायरिया को कैसे कंट्रोल करना है। इस पर मंथन किया गया है। अजीत यादव, दीपक सोनी, सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रभा कुशवाहा, सुभद्रा देवी अन्य वार्ड वाशी रहे l

 

नाली के समानांतर बिछाए गये पाईपलाइन को बदलने भेजा जायेगा प्रस्ताव

Collector in charge प्रभारी कलेक्टर ने विकसित भारत विकास संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बैठक लेकर अधिकारियों से कहा है कि नाली के समानांतर बिछाए गए पेयजल पाइपलाइन को बदलने सर्वे कर शासन को भेजे जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करे। इसके अलावा निगम क्षेत्र में किये गये अवैध नल कनेक्शन का नियमित करने सभी जोन आयुक्त अपने क्षेत्र में शिविर लगाये तथा पानी का बिल नही पटाने वाले लोगो के कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU