Operation Smile Campaign आपरेशन मुस्कान : 24 अपहृत बालक बालिकाओं को किया दस्तयाब,अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी बनारस से गिरफ्तार

Operation Smile Campaign

रमेश गुप्ता

 

Operation Smile Campaign आपरेशन मुस्कान: 24 अपहृत बालक बालिकाओं को किया दस्तयाब,अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी बनारस से गिरफ्तार

Operation Smile Campaign भिलाई ..आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत सुपेला पुलिस ने अब तक कुल 24 अपहृत बालक बालिकाओं को किया दस्तयाब तथा नाबालिक लड़की से अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी बनारस (उ0प्र0) से गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया है l

Operation Smile Campaign  ज्ञात हो कि 04 दिसंबर 2023 को सुपेला क्षेत्र के रहने वाले प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इनकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष को अज्ञात आरोपी द्वारा व्यपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना मे लेकर पता तलाश किया जा रहा था।

Operation Smile Campaign वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नाबालिग बालक बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर पता तलाश किया जा रहा था।

Operation Smile Campaign पता तलाश के दौरान ज्ञात हुआ की अपहृता को व्यपहरण कर आरोपी बनारस (उ0प्र0) ले गया है। खबर पुख्ता होने पर सुपेला पुलिस तत्काल टीम गठित कर टीम बनारस (उ0प्र0) रवाना किया। सुपेला पुलिस लगातार 48 घण्टे सफर कर पीड़िता को बनारस (उ0प्र0) से सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को भी घेराबंदी कर बनारस (उ0प्र0) से पकड़ा गया।

पीड़िता से विधिवत पूछताछ करने पर बतायी कि आरोपी शिवम चैहान उर्फ बिट्ठू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। प्रकरण में भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धाराओ का इजाफा किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को 07 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी किस्म का है पूर्व में भी इसके विरूद्ध कई मामले दर्ज है।

CG Crime News Update तस्करी करते अंतर्राजीय चार तस्कर 160 किलो ग्राम गांजा दो कार, 5 नग मोबाइल के साथ गिरफ्तार,देखिये VIDEO

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, खुशबू वर्मा, प्र.आर. संतोष राज, आर. विकास तिवारी, विवेक सिंह एवं म.आर. दीप्ति चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU