Omron Healthcare India अस्पतालों और पीड़ित लोगों तक पहुंचाने के लिए पोर्टेबल ईसीजी और रक्तचाप मापक के लिए करार

Omron Healthcare India

Omron Healthcare India अस्पतालों और पीड़ित लोगों तक पहुंचाने के लिए पोर्टेबल ईसीजी और रक्तचाप मापक के लिए करार

 

Omron Healthcare India नयी दिल्ली !   चिकित्सा उपकरण विनिर्माण जापानी कंपनी ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया ने पोर्टेबल ईसीजी एवं रक्तचाप (बीपी) मापक मशीन को भारत के अस्पतालों और पीड़ित लोगों तक पहुंचाने के लिए ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया के साथ एक करार किया है।


Omron Healthcare India  ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया के प्रबंध निदेशक तेत्सुया यामादा और अलाइवकोर इंडिया के प्रबंध निदेशक अनुज सेठ ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस मशीन विश्व स्वास्थ्य मानकों के अनुरुप है और इसकी जांच परिणाम में सटीकता 99 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश में उच्च रक्तचाप की बढ़ती समस्या से निपटने में मदद करना है और लोग स्वयं अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे हृदयरोग और मस्तिष्काघात का पता समय पर लग सकेगा।


यामादा ने बताया कि यह पोर्टेबल ईसीजी एवं बीपी मापक मशीन को अमेरिका और यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य सेवा संस्थानों ने मान्यता दी है और इसका प्रयोग कई अस्पतालों में किया जा रहा है। इसका प्रयोग घर पर सामान्य जानकारी से किया जा सकता है। भारत में इसे केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मान्यता दी है।

 

CEO of CREDA मुंगेली में अचानक पहुंचे क्रेडा विभाग के CEO को देख अधिकारियों में मचा हड़कंप


Omron Healthcare India  सेठ ने बताया कि देश में उच्च रक्तचाप की समस्या तेजी से बढ़ रही है और युवाओं में भी यह सामने आ रही है। बदलती जीवन शैली के कारण समयाभाव है। ऐसी परिस्थिति ये पोर्टेबल ईसीजी एवं बीपी मापक मशीन लोगो की जीवनरक्षक साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन को द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में ले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए अस्पतालों, क्लीनिकों और स्थानीय दुकानों से संपर्क किया जा रहा है। यह ऑनलाइन भी उपलब्र्ध होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU