Notorious interstate cattle smuggler : कुख्यात अन्तर्राज्यीय मवेशी तस्कर कुर्बान खान फिल्मी स्टाईल में टोल प्लाजा के स्टॉपर को ठोकर मारते हुए फरार,जशपुर पुलिस ने झारखंड से धर-दबोचा

Notorious interstate cattle smuggler :

दिपेश रोहिला

 

Notorious interstate cattle smuggler :  कुख्यात अन्तर्राज्यीय मवेशी तस्कर कुर्बान खान फिल्मी स्टाईल में टोल प्लाजा के स्टॉपर को ठोकर मारते हुए फरार,जशपुर पुलिस ने झारखंड से धर-दबोचा

 

Notorious interstate cattle smuggler :  जशपुर। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा मवेशी तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। दिनांक 18 मई 2024 की सुबह 5 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि जशपुर क्षेत्र से एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.ए. 4057 में मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये नेशनल हाईवे-43 लोदाम होते हुये झारखंड की ओर जा रहा है, इस सूचना पर थाना लोदाम पुलिस स्टाॅफ द्वारा तत्काल बेरियर के पास नाकाबंदी किया गया एवं मुखबीर के बतायेनुसार उक्त पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.ए. 4057 रास्ते में आता दिखा, जिसके चालक को रोकने का प्रयास किया गया जो चालक द्वारा अपने पीकअप वाहन को और तेज गति से चलाते हुये टोल प्लाजा के स्टाॅपर को ठोकर मारकर गुरूनानक ढाबा के पास वाहन को खड़ी कर भाग गया था, पुलिस द्वारा पीकअप वाहन को चेक करने पर 11 रास मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर भरा होना पाया गया,उक्त मवेशियों में से 3 मवेशी मृत पाये गये शेष 8 रास मवेशी एवं पीकअप वाहन को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

Notorious interstate cattle smuggler :  प्रकरण के फरार अभियुक्त कुर्बान खान की पतासाजी पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी, इसी दौरान टीम को मुखबीर एवं सायबर सेल से कुर्बान खान के बरगीदांढ़ (झारखंड) में मौजूद होने की सूचना की मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी एवं दबिश देकर कुर्बान खान को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार गया। अभियुक्त कुर्बान खान उम्र 40 साल निवासी सोसो थाना ठिठौरिया जिला रांची (झारखंड) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने उसे दिनांक कल बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 

 Korba SECL : कोयला सचिव अमृत लाल मीणा छत्तीसगढ़ प्रवास पर , एसईसीएल की समीक्षा बैठक ली

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं जप्ती कार्यवाही में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, आर. सुमित कुजूर, आर. धनसाय राम, आर. सुनीत कुमार, आर. प्रवीण तिर्की एवं आर. प्राणशंकर भगत का योगदान रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU