NMDC Bacheli Project एनएमडीसी के वरिष्ठ कर्मचारी व श्रमिक नेता रवि मंडल के सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

NMDC Bacheli Project

दुर्जन सिंह

NMDC Bacheli Project 38 वर्षो तक दिए सेवा, श्रमिको के हित में किये कार्य

 

 

NMDC Bacheli Project  बचेली  !  एनएमडीसी बचेली परियोजना के वरिष्ठ कर्मचारी एवं मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा बचेली के पूर्व सचिव रवि मंडल के परियोजना से सेवानिवृत्त होने पर उन्हे भावभीनी विदाई दीे गई। इस अवसर पर 3 अप्रैल, बुधवार को मंगल भवन में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त कर्मी को साथी कर्मियो द्वारा शाॅल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हे स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

NMDC Bacheli Project खलासी के पद पर 28 जून 1986 में रवि ने अपने करियर की शुरूआत एनएमडीसी से की थी और 31 मार्च 2024 को सीनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 पीजी 2 के पद पर सेवानिवृत्त हुए। 38 वर्षो तक परियेाजना में सेवाएॅ दी। पहली पोस्टिंग निक्षेप क्रं. 5 में होने के साथ बचेली के विभिन्न विभागो में कार्य किए। कार्य के साथ-साथ वे श्रमिक संगठन में मुख्य पदो में भी रहे। इतने लंबे वर्षो तक परियोजना में सेवा देने के साथ-साथ मजदूर नेता के तौर पर भी जोरदार ढंग से मजदूरो के आवाज को बुलंद करने का काम किया। वर्ष 2013-2018 तक इंटक के सचिव पद पर रहते हुए श्रमिको के हित में कार्य किए।

 

NMDC Bacheli Project महा प्रबंधक संयंत्र जी. गोराई एवं एसकेएमएस सचिव टीजे शंकरराव, अमृतलाल यदु व साथी कर्मियो ने अपने उदबोधन में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मी रवि मंडल के बारे में उनकी जीवनी के बारे में बताया। वे हमेशा मृदुभाषी व मिलनसाार स्वभाव के व्यक्ति थे। उपस्थित सभी अधिकारी व साथी कर्मियो ने रवि को विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

NMDC Bacheli Project इस दौरान रवि मंडल ने कहा कि जब मैं यहाॅ आया था तब 550 रूपये वेतन मिलता था आज वेतन में अत्यधिक वृद्वि हो चुकी है। उस वक्त के कार्यप्रणाली और वर्तमान कार्यप्रणाली मंे काफी अंतर आ चुका है। कई संघर्षो के बाद हम आगे बढ़े है। आज के तरह की सुविधाओ का अभाव उस दौर में हुआ करता था। हम सभी साथियो को कई संघर्ष करना पड़ा था। मेरी शिक्षा दीक्षा किंरदुल शहर में हुई।

जिला फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष भी है-

कार्य के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस में भी खासा ध्यान देते है। बचपन से ही फुटबाॅल खेल से खास लगाव था। अपने समय में एक बेहतरीन फुटबाॅल खिलाड़ी थें। नगर सहित जिला व राजकीय स्तर पर होने वाले फुटबाॅल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया करते थे। वर्तमान में दंतेवाड़ा जिला फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष के पद पर है और जिला में फुटबाॅल खेल को आगे बढ़ाने में कार्य कर रहे। 1980 के दशक में स्कूल स्तर पर रायपुर संभाग मंे हुए एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व किया साथ ही चैम्पियन भी बने। इतने सालो तक दंतेवाड़ा क्षेत्र में रहने व यहाॅ की संस्कृति से लगाव होने के कारण अब वे अपना भविष्य बड़े शहर के बजाय यही बीताना चाहते है। विदाई के मौके उनकी माता जी श्रीमती शोभारानी मंडल व धर्मपति श्रीमती छवि मंडल, दो पुत्रिया रितु संभल व् अंशिका नाग भी मौजूद रहे।

 

CSEB Saraswati Shishu Mandir कांग्रेस की सांसद ज्योत्सना महंत भ्रष्ट नहीं थी तो डीएमएफ की बैठक में आवाज क्यों नहीं उठाई

विदाई कार्यक्रम के दौरान केके मिश्रा, डीके साहु, आनंद पांडे, कीर्तन साहु,एसी कश्यप, नंद किशोर, काजल विश्वास, डीए नायक, सतीश कुमार, जितेन्द्र राय, शिवानंद, गंागुली, राजू कश्यप, जी. याकूब, लिंगूराम तारमा, एलएल राणा, एमएल देवांगन, बृजेश कुमार व अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU