Selection : लाटरी निकाल कर नवप्रवेशी बच्चों का हुआ चयन

Newly entered children were selected by lottery.

पालक एवं अधिकारी रहे उपस्थित

बलौदाबाजार। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय एम.डी.वी. बलौदाबाजार में लॉटरी के माध्यम से कक्षा एल.के.जी तथा कक्षा 1 के पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

एल.के.जी के 20 तथा कक्षा 1 के 28 रिक्त सीटों के लिए हुए इस प्रवेश प्रक्रिया में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार के सहायक संचालक कमलेश गुप्ता, विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार टंडन, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू, बीआरसीसी अविनाश तिवारी तथा संस्था की प्राचार्य ऋतु शुक्ला एवं की उपस्थिति में निष्पक्ष तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ हुआ।

प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आवेदित अभ्यर्थियों के पालकगण तथा संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। प्राचार्य रीता शुक्ला ने बताया कि आज लाटरी पद्धति के द्वारा पालकों एवं अधिकारियों के समक्ष नव प्रवेशी बच्चों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के पालक दिनांक 18 मई 2024 तक सुबह 11 बजे से 2 बजे तक संस्था के कार्यालय में सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ प्रस्तुत होकर नाम रजिस्टर करवा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU