New Zealand VS Sri Lanka : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखा

New Zealand VS Sri Lanka :

New Zealand VS Sri Lanka :  न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल की जिंदा रखी उम्मीद

 

New Zealand VS Sri Lanka :  बेंगलुरु  !  न्यूजीलैंड ने आज शानदार गेंदबाजी के बाद डेवन कॉन्वे 45 रन, रचिन रविंद्र 42 और डैरिल मिचेल 43 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंका को आईसीसी विश्वकप के 41वें मुकाबले में पांच विकेट से हराते हुए अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखा है।


New Zealand VS Sri Lanka :  172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को डेवन कॉन्वे और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के 86 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में डेवन कॉन्वे 45 रन को चमीरा ने धनंजय के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उसके बाद 14वें ओवर में रचिन रविंद्र 42 रन को थीक्षणा की गेंद पर धनंजय ने लपक लिया।

19वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन 14 रन को मैथ्यूज ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। चौथे विकेट के रूप में मार्क चैपमैन सात रन पर रन आउट हुए। 23वें ओवर में डैरिल मिचेल 43 के रूप में न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा। उन्हें मैथ्यूज ने असलंका के हाथों कैच आउट कराया। ग्लेन फ़िलिप्स 17 रन और टॉम लेथम दो रन नाबाद रहते हुए 23.2 ओवर में 172 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।


New Zealand VS Sri Lanka :  श्रीलंका की ओर से एंजलो मैथ्यूज ने दो विकेट लिये। महीश थीक्षणा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक विकेट मिला।


New Zealand VS Sri Lanka :  इससे पहले एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में आज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने बेहद खराब शुरुआत की है। तीन रन पर टिम साउदी ने पथुम निसांका दो रन को विकेटकीपर डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 30 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट कुसल मेंडिस छह रन के रूप में गिरा। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया।

सदीरा समरविक्रमा एक रन बनाकर आउट हुए उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। इसके बाद चरिथ असालंका आठ रन बनाकर आउट हुए। कुसल परेरा 28 गेंदों में 51 रन को फ़र्ग्युसन की गेंद पर सैटनर ने कैच आउट किया।


New Zealand VS Sri Lanka :  एंजेलो मैथ्यूज 27 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सैंटरन ने उन्हें डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। चमिका करुणारत्ने 17 गेंद में छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। दुष्मंता चमीरा 20 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रचिन रवींद्र ने उन्हें ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया।


128 के स्कोर पर नौ विकेट गिरने के बाद महीश थीक्षणा नाबाद 38 रन और दिलशान मदुशंका 19 रन ने दसवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 171 तक पहुंचा। मदुशंका को रविंद्र ने लेथम के हाथों कैच आउट कराकर 47 ओवर में श्रीलंका की पारी का अंत कर दिया।

Helth Latest News : आपके के लिए आफत बन सकती है त्योहारों की सफाई, इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिये। लॉकी फ़र्ग्युसन, मिशेल सैंटनर और रचिन रविंद्र को दो-दो विकेट मिले। जबकि टिम साउदी ने एक बल्लेबाज काे आउट किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU