New Press Club of Bhilai Nagar भिलाई प्रेस क्लब का चुनाव 9 मार्च को, बहुमत के आधार पर सामान्य सभा बुला कर वर्तमान कार्यकारिणी की गई भंग, तदर्थ समिति का गठन

New Press Club of Bhilai Nagar

रमेश गुप्ता

 

New Press Club of Bhilai Nagar

 

 

 

New Press Club of Bhilai Nagar भिलाई । न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर की वर्तमान कार्यकारिणी को पांच कार्यकारिणी सदस्यों एवं संस्थापक सदस्य सहित 48 सदस्यों की मौजूदगी में आज भंग कर दिया गया है। आज सुबह 11 बजे प्रेस क्लब कार्यालय नेहरू भवन सुपेला में सभी सदस्य लामबंद हुए और दूसरे सत्र में सामान्य सभा सुपेला के एक निजी होटल में संपन्न हुई जिसमें तदर्थ समिति का गठन किया गया और सभी की सहमति से आगामी 9 मार्च को चुनाव की घोषणा की गई है।

New Press Club of Bhilai Nagar  आपको बता दें कि न्यू प्रेस क्लब का भिलाई नगर की वर्तमान कार्यकारिणी का 2 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण हो चुका था परंतु संवैधानिक रूप से कार्यकारिणी कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी आगामी 3 वर्ष से पदासीन थी। सदस्यों के द्वारा लगातार अध्यक्ष से इस संबंध में व्यक्तिगत एवं बैठक बुलाकर चर्चा की गई और चुनाव शीघ्र कराए जाने का आग्रह भी किया था।

विगत 4 फरवरी को क्लब के संस्थापक सदस्यों ने कार्यकारिणी की बैठक बुला सहमति से 11 फरवरी को सामान्य सभा बुलाने कहा था मगर उस दिन भी सामान्य सभा नहीं की गयी नतीजतन संस्थापक सदस्यों ने सभी सदस्यों की सहमति से आज सुबह 11 बजे प्रेस क्लब कार्यालय में बैठक कर बहुमत के आधार पर 2 बजे से सामान्य की घोषणा की और वर्तमान कार्यकारिणी के पांच कार्यकारिणी सदस्यों में यदुनंदन मिश्रा, संतोष मलिक, तनवीर अहमद, जे एम तांडी एवं आर एन रामाराव के अलावा 48 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

 

सुपेला स्थित निजी होटल सेंट्रल पार्क में सामान्य सभा हुई जिसमें सामान्य पांच कार्यकारिणी सदस्य, संस्थापक सदस्य योगेश कुमार, टी सूर्या राव, बीडी निजामी, रमेश गुप्ता, अशोक पडा ,संतोष मिश्रा सहित अधिकांश सदस्य उपस्थित हुए और बहुमत के आधार पर सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया गया।

New Press Club of Bhilai Nagar  इसके पश्चात प्रेस क्लब पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों पर नियंत्रण रखने के लिए तदर्थ समिति का गठन किया गया जिसमें अरविंद सिंह, बीडी निजामी, प्रवीण शर्मा, अभय जवादे, रमेश गुप्ता , राजेंद्र सोनबोईर, उमेश निवल, मिथिलेश ठाकुर, कमल शर्मा शामिल हैं। यह तदर्थ समिति ही आगामी चुनाव का संचालन करेगी। बैठक में 9 मार्च चुनाव की तिथि निश्चित की गई।

अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावक एवं समर्थन की संख्या 5-5 तथा शेष पदों के लिए प्रस्तावक एवं समर्थकों की संख्या 3-3 होगी। अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए एक 1500-1500 तथा अन्य पदो व कार्यकारिणी के लिए 500-500 रुपए नामांकन शुल्क होगा।

Bollywood actress Nora Fatehi बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के जन्मदिन पर 1000 वंचित बच्चों को खिलाया गया खाना

 

सामान्य सभा में हुए निर्णय के आधार पर 4 व 5 मार्च को नामांकन पत्र वितरण, 6 मार्च को नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे, 7 मार्च तक नाम वापसी का समय है। 9 मार्च को सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 3 बजे से मतगणना होगी। अंत में परिणाम की घोषणा की जाएगी। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया तदर्थ कमेटी की निगरानी में संपन्न होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU