National Rural Livelihood Mission लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान पर कार्यशाला सम्पन्न 

National Rural Livelihood Mission

National Rural Livelihood Mission नई चेतना जेंडर कैम्पेन 2.0’’ लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान पर जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न 

 

National Rural Livelihood Mission

 

National Rural Livelihood Mission दंतेवाड़ा । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान जिला दंतेवाड़ा द्वारा आज ’’नई चेतना जेंडर कैम्पेन 2.0’’ लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार बिश्वरजंन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार कक्ष में किया गया था।

 

National Rural Livelihood Mission जिसमें विभिन्न विभागों समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग कृषि विभाग, सखी वन स्टाप सेंटर, प्रदान संस्था एवं बिहान की महिला केडरों पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बिहान के महिलाओं को जेंडर अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं के विरुद्ध किये जाने वाले हिंसा एवं उत्पीड़न को उचित समय व फॉर्म पर समस्याओं को रखने की सलाह देते हुये महिला हिंसा के विरुद्ध स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं सीएलएफ के द्वारा की जाने वाली कार्यों की सराहना की गई। इसके साथ ही कार्यालय में महिलाओं पर हो रहे हिंसा एवं उत्पीड़न से संबंधित जानकारियों, हिंसा एवं उत्पीड़न होने की स्थिति में सहायता प्राप्त करने के उपाय एवं साधन के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।

learning license : लर्निंग लाइसेंस हेतु 22 दिसम्बर को हुआ गीदम में शिविर का आयोजन 

इसके अलावा डीपीएम उमेश पाल द्वारा जेंडर एवं लिंग भिन्नता पर परिचर्चा तथा श्रीमती निकिता मरकाम ने जेंडर असमानता एवं घरेलू हिंसा के विरूद्ध किये जाने वाले जेंडर समानता गतिविधियों का एक जीवंत उदाहरण तथा जेंडर कैम्पेन की आवश्यकता की भूमिका समझाई गयी !

 

इस अवसर पर एनआरएलएम से डीपीएम कल्पना दीप, बालनरेश राव, नितेश देवांगन, एवं प्रदान संस्था से श्रीमति आभा गुप्ता एवं पीपीआईएफ फेलो सुश्री दिव्या, भजनलाल यादव, बीपीएम जनपद पंचायत कुआकोंडा रितेश साहू, यंग प्रोफेशनल जनपद पंचायत दंतेवाड़ा एवं समस्त जनपद पंचायत की बिहान कैडरों, जिला मिशन प्रबंधन इकाई पर कार्यरत समस्त अमलों की उपस्थिति थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU