National National Sports Competition खो – खो में नेशनल खेल कर लौटने पर कोदवा में शत्रुघ्न निषाद का रैली के साथ किया गया भव्य स्वागत 

National National Sports Competition

राजकुमार मल

 

National National Sports Competition खो खो में नेशनल खेल कर लौटने पर कोदवा में शत्रुघ्न निषाद का रैली के साथ किया गया भव्य स्वागत

 

 

National National Sports Competition भाटापारा- 67 राष्ट्रीय नेशनल क्रीडा स्पर्धा का आयोजन महाराष्ट्र के नासिक मैं हुआ यह मैच 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चला नेशनल खेल कर घर पहुंचने पर द्विप क्लब कोदवा एवं समस्त ग्रामवासी ने शत्रुघ्न पिता छेदूराम निषाद का भव्य स्वागत किया गया इस स्वागत का कार्यक्रम रैली को द्विप क्लब के सदस्य एवं बच्चों द्वारा रखा गया था ।

National National Sports Competition खेल कर लौटने पर शत्रुघ्न निषाद ने समस्त ग्रामवासी एवं द्विप क्लब के बच्चों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और लोगों को खेल के प्रति लगाव रखने के लिए प्रोत्साहित किया और अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया इस कार्यक्रम में गांव के सभी वर्ग के लोगों ने अपना अमूल्य समय निकालकर पहुंचे थे इसके लिए शत्रुघ्न निषाद के पिता  छेदूराम निषाद ने लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जिसमें दीप क्लब के बच्चों एवं सदस्यों उपस्थित थे सुनील वर्मा,सागर वर्मा,पुरुषोत्तम यदु (दीनू रजक आर्मी जवान)रामसत्ता वर्मा,दौलत वर्मा,

 

Mungeli Big Politics News : मुख्यमंत्री ने लालपुर धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

रामेश्वर वर्मा,ऋषि यदु तुलसी वर्मा,ज्ञानचंद वर्मा,मोरध्वज वर्मा, बलदाऊ वर्मा, गणेश जायसवाल,कुमार यदु, तोसन लाल निषाद,खिलेश,फागुराम वर्मा,राजेंद्र निषाद, रामटहल निशाद भरत निषाद, छत्रपाल निषाद,सत्यम वर्मा,धनेश्वर निषाद,अजय वर्मा,वासुदेव वर्मा,चंदन निषाद,शिवा निषाद,हरीश निषाद,टकेश्वर वर्मा,राजा,केशव, राजशेखर,डाकोरनाथ, नागेश्वर, गौरव,तेजप्रकाश,भागवत, पुष्कर,धर्मेंद्र नमेश।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU