National Fire Service Day अग्नि शमन सेवा दिवस पर नगर सैनिकों ने निकाली जागरूकता रैली

National Fire Service Day

National Fire Service Day सुरक्षा के साथ अग्नि से संबंधित उपकरणों का उपयोग करने करी अपील

 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फायर कर्मियों का हुआ सम्मान

 

 

 

National Fire Service Day बलौदाबाजार ! राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी एस डी विश्वकर्मा द्वारा फायरकर्मियों को शिल्ड देकर सम्मानित किया। तथा आगजनी के दौरान फायर फायरिंग में शहीद हुए फायरकर्मीयों को नमन किया। इस अवसर पर फायर कर्मियों द्वारा नगर सेना कार्यालय अमेरा से बलौदा बाजार शहर में आग से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूकता रैली निकाला गया। फायर ब्रिगेड वाहन के साथ फायर के जवानों ने पैदल मार्च करते हुए बैनर पोस्टर के माध्यम से तथा पाम्पलेट वितरण कर लोगों को आग से बचाव के बारे में जागरूक किया।

कमांडेन्ट एस डी विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में अग्निशमन विभाग को दिनांक 04-11-2020 को नगरपालिका से नगर सेना में हस्तानांतरित किया गया है। सन् 2020 से आज दिनांक तक जिले में कुल 300 आगजनी की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिसमें 32 बड़ी आगजनी की घटनाएं हैं।

 

वर्ष -2020 में 24 आगजनी
वर्ष -2021 में 95 आगजनी
वर्ष -2022 में 79 आगजनी
वर्ष -2023 में 78 आगजनी
वर्ष -2024 में 24 आगजनी में फायर कर्मियों द्वारा अपने अथक प्रयास एवं सुझबुझ से फायर फाइटिंग कर आग पर काबू पाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU