Bhanupratappur : पांच मंजिला बिल्डिंग पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही नगर पंचायत

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : पांच मंजिला बिल्डिंग पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही नगर पंचायत

 

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। गरीबो का आशियाना पर कार्यवाही को लेकर नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग हमे सजग रहे वही अमीर व पहुच वाले लोगो पर नियम विरुद्ध कार्य करने पर भी अधिकारी न ही कभी रुचि दिखाते है और न ही उन पर कोई कार्यवाही की जाती है। खानापूर्ति के लिए नगर पंचायत पत्राचार किया जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला नगर में देखने को मिला है।

नगर के अंतागढ़ मुख्यमार्ग पर सड़क से लगाकर लाभचंद जैन द्वारा पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। बिल्डिंग निर्माण के लिए नगर पंचायत द्वारा सिर्फ दो फ्लोर का अनुमति दिया गया है लेकिन लाभचंद द्वारा प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए पांच मंजिल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कार्रवाई करने की बजाय पत्राचार किया जा रहा है। पांच मंजिला बिल्डिंग में कई खामियां है बावजूद भी अधिकारी कार्यवाही तो छोडो उधर देखना भी मुनासिफ नही समझते है।

 

Jagdalpur Latest News : दोहरी हत्याकांड मामले में 12 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखिये VIDEO

Bhanupratappur : ज्ञात हो कि नगर के अंतागढ़ रोड़ में मुख्य सड़क से सटा लाभचंद जैन द्वारा लॉज एवं आवासीय भवन के लिए बेसमेंट से दो मंजिल के लिए नगर पंचायत भानुप्रतापपुर अनुमति दी गई है। लेकिन सम्बंधित व्यक्ति के द्वारा नियमो को ताक पर रखते हुए अनुमति क्षेत्र व अतिरिक्त फ्लोर बढ़ाकर प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए ममनाने रूप कंट्रक्शन कार्य किया जा रहा है। जिसे बचाने के लिए विभाग सम्बंधित व्यक्ति से मिलकर अवैध कार्य को बढ़ावा देने में लगी हुई है।

 

जबकि लाभचंद जैन को भूमि खसरा नम्बर 38/2 रकबा 0.120 हेक्टेयर एव खसरा नम्बर 38/1 /क/2 रकबा 0.0050 हेक्टेयर कुल क्षेत्रफल 1850 वर्ग फीट में से 1088.75 वर्ग फीट पर बेसमेंट भूतल प्रथम एव द्वितीय तल पर व्यावसायिक प्रयोजनार्थ की गई थी। लेकिन व्यावसायिक लाभचंद जैन ने तीसरा, चौथे एवं पांचवें मंजिल की अवैध रूप से निर्माण कर लिया।

 

मुख्य मार्ग से सटा कर हो रहा निर्माण

 

Jagdalpur Latest News : दोहरी हत्याकांड मामले में 12 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखिये VIDEO

 

लोक निर्माण विभाग का कहना हैं कि मुख्य मार्ग से साढ़े 22 मीटर छोड़ कर अपना बिल्डिंग निर्माण व अन्य कार्य कर सकते हैं। अन्तागढ़ रॉड बन रहा लॉज मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। बिल्डिंग मटेरियल को भी सड़क में ही डम्प किया जाता हैं जिस कारण आये दिन सड़क जाम हो जाता हैं। भविष्य में सड़क चौवडी करण होंगा तो बड़ी परेशानी होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU