(Municipal Corporation Bhilai) नगर निगम भिलाई क्षेत्र की सडक़े अब होंगे धूल मुक्त – महापौर

(Municipal Corporation Bhilai)

(Municipal Corporation Bhilai)  शहर सरकार की पहल पर सडक़े बन रही सुगम

(Municipal Corporation Bhilai) भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र की सडक़ों के नवीनीकरण एवं संधारण का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है इसी कड़ी में दक्षिण गंगोत्री रेलवे क्रॉसिंग से अंडर ब्रिज सुभाष चंद्र चौक तक सडक़ नवीनीकरण का कार्य रुपए 60 लाख की लागत से किया जा रहा है।

(Municipal Corporation Bhilai) महापौर नीरज पाल स्वयं जाकर सडक़ के गुणवत्ता का निरीक्षण किए संबंधित एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सडक़ निर्माण का कार्य हो जाना चाहिए गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही जीई रोड से लगा हुआ आजाद चौक को विकसित करने के लिए निगम के इंजीनियर अर्पित बंजारे को प्रपोजल बनाने के लिए कहा – निगम भिलाई के इस पहल से स्थानी निवासियों व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की उन्होंने बताया यह कार्य बहुत आवश्यक था इसके बन जाने से हम सबको ग्राहकों को आने जाने वालों को बहुत सुविधा मिलेगी द्य नगर निगम भिलाई क्षेत्र के सडक़ों के संधारण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है इसके लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है

(Municipal Corporation Bhilai) निगम के सभी जोनों में मुख्य सडक़ों का नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया है आयुक्त रोहित व्यास ने बताया निगम भिलाई अपने सीमित संसाधनों से हम सब स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन हेतु बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं सबके सहयोग की जरूरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU