Mumbai Stock Exchange : कोहराम से उबरा शेयर बाजार

Mumbai Stock Exchange :

Mumbai Stock Exchange : कोहराम से उबरा शेयर बाजार

 

Mumbai Stock Exchange : मुंबई !  अमेरिका में रोजगार के नरम आंकड़ों से निवेशकों के इस साल ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद बढने से विश्व बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, यूटिलिटीज, पावर, तेल एवं गैस और धातु समेत सोलह समूहों में हुई दमदार लिवाली से आज शेयर बाजार पिछले दिवस के कोहराम से उबरकर मजबूती के साथ बंद हुआ।


Mumbai Stock Exchange : बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 260.30 अंक की छलांग लगाकर 72,664.47 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 97.70 अंक मजबूत होकर 22,055.20 अंक हो गया। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली का जोर रहा।

 

इससे बीएसई का मिडकैप 0.81 प्रतिशत उछलकर 41,027.75 अंक और स्मॉलकैप 0.80 प्रतिशत तेजी लेकर 45,396.99 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3931 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2191 में लिवाली जबकि 1610 में बिकवाली हुई वहीं 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियों में तेजी जबकि 12 में गिरावट रही।


बीएसई के 16 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 1.32, सीडी 0.97, ऊर्जा 1.18, एफएमसीजी 1.07, हेल्थकेयर 0.88, इंडस्ट्रियल्स 0.63, दूरसंचार 1.30, यूटिलिटीज 1.61, ऑटो 1.07, कैपिटल गुड्स 0.43, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.11, धातु 1.31, तेल एवं गैस 1.38, पावर 1.53 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.98 प्रतिशत मजबूत रहे।

 

Film actor akshay kumar न्यायालय में वाद खारिज करने का अक्षय कुमार ने पेश किया प्रार्थना पत्र


अंतर्राष्ट्रीय बाजार एक माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.80, जर्मनी का डैक्स 0.71, जापान का निक्केई 0.41, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.57, हांगकांग का हैंगसेंग 2.30 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.01 प्रतिशत चढ़ गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU