MP News Today : माफियाओ के हौसले बुलंद, वन अमले पर किया जानलेवा हमला,देखिये VIDEO

MP News Today :

MP News Today :  माफियाओ के हौसले बुलंद, वन अमले पर किया जानलेवा हमला

 

MP News Today :  रायसेन। वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने किया हमला, एक दर्जन से अधिक हमलावरों से हुई झड़प मैं गंभीर रूप से घायल हुए वन विभाग के कर्मचारी जिला अस्पताल में चल रहा इलाज सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा वन विभाग

रायसेन -मध्य प्रदेश में इन दिनों वन माफिया के हौसले बुलंद हो चुके हैं आए दिन यह वन क्षेत्र में उत्खनन,अवैध कटाई करते हुए वन क्षेत्र को समाप्त किया जा रहा हैं वही जब विभाग का दस्ता इन्हें रोकने का प्रयास करता है तो बिना किसी डर के यह जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूकते ताजा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सामान्य वन मंडल रायसेन के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र पूर्व की करोद बीट का बताया जा रहा है जहां पर अवैध उत्खनन रोकने के लिए वन विभाग की टीम वन क्षेत्र का रास्ता बंद कर रही थी तभी एकदम से बन माफियाओं का एक समूह हथियारों से लेस होकर मौका स्थल पर पहुंचा और काम कर रही वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया !

MP News Today :  इस हमले में वन विभाग के एक डिप्टी लाल सिंह पूर्वी को गंभीर रूप से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है हमला करने के बाद हमलावर मौका स्थल से फरार हो गए जैसे ही इस घटना की सूचना वन विभाग को मिली तो मौके पर वन विभाग का दस्ता पहुंचा जहां पर गंभीर रूप से घायल हुए वन विभाग के कर्मचारियों को नजदीकी जिला चिकित्सालय रायसेन लाया गया और वन विभाग के कर्मचारियों का इलाज शुरू किया गया घटना के संबंध में वन विभाग ने पुलिस में एफआईआर दर्ज की है अभी तक वन विभाग की तरफ से हमला करने वाले सात आरोपियों के नाम पुलिस को बताये हैं।

Rape of woman : महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है वन विभाग के एसडीओ सुधीर पारते से हुई चर्चा के द्वारा उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन बढ़ रहा था इसलिए जिस स्थान से यह अवैध उत्खनन करने वाले निकलते थे वहां का रास्ता वन विभाग द्वारा बंद किया जा रहा था शासकीय कार्य को रोकने की मनसा से बन माफियाओं का एक समूह कम कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों पर पत्र आप और लाठी डंडों से हमला करने लगा जिसके चलते हमारे एक डिप्टी को गंभीर रूप से चोट आई हुई है उन्हें भोपाल रेफर करने की स्थिति बन गई है फिलहाल हम अपने घायल हुए कर्मचारियों का इलाज कर रहे हैं जिसके बाद हम सख्त कार्रवाई करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU