MP Indore News : 5 दिन के नवजात का शव मुंह मे लेकर घूमता रहा था कुत्ता…जांच के बाद पुलिस भी रह गई सन्न

MP Indore News : 5 दिन के नवजात का शव मुंह मे लेकर घूमता रहा था कुत्ता...जांच के बाद पुलिस भी रह गई सन्न

MP Indore News : 5 दिन के नवजात का शव मुंह मे लेकर घूमता रहा था कुत्ता…जांच के बाद पुलिस भी रह गई सन्न

 

MP Indore News : इंदौर। इंदौर शहर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एमजी रोड थाना क्षेत्र के गांधी हॉल में एक कुत्ते ने 5 दिन की नवजात बच्ची के शव को नोच डाला. यह दृश्य देख प्रहरी के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर

https://jandhara24.com/news/144870/ajay-devgans-bhola-created-history/

MP Indore News : पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने मृत नवजात के परिजनों से भी संपर्क किया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उससे कानून के मुताबिक सख्ती से निपटा जाएगा। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार गांधी हॉल के चौकीदार रतनलाल प्रजापति ने एमजी रोड थाने को एक मार्च को सूचना दी थी कि एक कुत्ता नवजात की लाश को मुंह में लेकर घूम रहा है. उसकी सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया.

Dantewada 2 March 2023 : होली में उड़ेगा मेहंदी, लाल भाजी और टेसू के फूल से बना हर्बल गुलाल

पुलिस ने इलाके में जांच की तो नवजात के शव के पास एक पर्ची मिली। पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया।

28 फरवरी को नवजात की मौत हो गई थी
पुलिस के मुताबिक यह रसीद एमटीएच अस्पताल की थी। उस पर दुर्गा बाई पति बाबूलाल लिखा था। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर इस महिला के बारे में जानकारी ली। यहां उन्हें पता चला कि दुर्गा के

पति बाबूलाल को 24 फरवरी को आगर मालवा से एमटीएच की सिफारिश की गई थी। महिला ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन 28 फरवरी को उसकी मौत हो गई।

पिता ने शव को दफनाने के लिए नौकरानी को दे दिया
पुलिस ने कहा कि उन्होंने अस्पताल से मिले एक नंबर पर बाबूलाल को फोन किया। बाबूलाल नवजात के पिता थे। उसने कहा कि नवजात की मौत के बाद नानी उसके पास यह कहकर आई कि वह नवजात को दफनाने जा रही है। इसलिए उन्होंने शव को नौकर को सौंप दिया और घर लौट आए।

लेकिन अस्पताल से शव गांधी हॉल कैसे पहुंचा, यह उन्हें नहीं पता। मामले की सुनवाई के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस नवजात के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है। उनका कहना है कि अगर वह इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU