Morena Madhya Pradesh : यहां हजारों गायों के कंकाल मिले, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

Morena Madhya Pradesh : यहां हजारों गायों के कंकाल मिले, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

Morena Madhya Pradesh : यहां हजारों गायों के कंकाल मिले, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

 

Morena Madhya Pradesh :मुरैना। मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के पास बनी एक गौशाला के बगल में हजारों गायों के शव मिले थे. कंकाल मिलने के बाद गौ सेवक और हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

https://jandhara24.com/news/145331/gold-hallmarking-the-government-has-changed-the-rules-for-buying-and-selling-gold-and-jewellery-now-customers-will-not-be-cheated-while-buying/

Morena Madhya Pradesh : पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हिंदू संगठनों के अनुरोध पर जांच शुरू की गई। साथ ही जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दससाल जिले के इमलिया गांव में आज सुबह जब गौ सेवक बंद गौशाला का निरीक्षण करने गए तो एक जगह पर बड़ी संख्या में पशुओं के शव नजर आए. जिसमें 90 फीसदी गाय के कंकाल मिले। जबकि 10 फीसदी कंकाल अन्य जानवरों के हैं,

जिसकी सूचना ग्वालों ने पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे स्थल का मुआयना किया. गौ सेवकों ने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, पूरे जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा. दोस्तों मिले कंकालों की पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों से भी जांच कराई जाए।

Baikunthpur News : तालाब जल संचय के परंपरागत स्रोत, नवनिर्मित अमृत सरोवर दिलाएंगे नई पहचान – सीइओ

गौ सेवक जब इमलिया गांव पहुंचे तो जानवरों के कंकाल देखकर चौंक गए, वहां करीब 1000 जानवरों के कंकाल मिले. पशु अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने जांच के लिए हड्डी के नमूने भी लिए। अब जांच के बाद पता चलेगा कि कंकाल कितने साल के हैं और किस जानवर के हैं।

गाय का शव मिलने पर गौ सेवकों का कहना है कि हम विरोध करेंगे. क्योंकि यहां गाय की मौत के मामले सामने आते रहते हैं। इमलिया गांव के पास के जंगल में बड़ी संख्या में कंकाल मिले हैं। गाय के कंकाल मिलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU