Molestation Case : चारामा जनपद पंचायत चारामा मैं पदस्थ बीपीएम के द्वारा ऑपरेटर युवती से छेड़छाड़ का मामला

Molestation Case : चारामा जनपद पंचायत चारामा मैं पदस्थ बीपीएम के द्वारा ऑपरेटर युवती से छेड़छाड़ का मामला

Molestation Case : चारामा जनपद पंचायत चारामा मैं पदस्थ बीपीएम के द्वारा ऑपरेटर युवती से छेड़छाड़ का मामला

 

Molestation Case : चारामा जनपद पंचायत चारामा मैं पदस्थ बीपीएम के द्वारा ऑपरेटर युवती से छेड़छाड़ की घटना ने पूरे जनपद को शर्मशार कर दिया हैं। जनपद पंचायत चारामा में महिला सशक्तिकरण का ढोल पीटने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के बीपीएम अनिल मिश्रा जो की लगभग 02 वर्षो से जनपद चारामा मैं पदस्थ हैं।उनके द्वारा यह

https://jandharaasian.com/cm-baghel-will-open-10-government-english-medium-schools-in-the-state-पहले-अंग्रेजी-मा/

Molestation Case : कृत्य किया गया हैं।सबसे शर्मनाक यह हैं की बीपीएम ने अपनी लड़की से कम उम्र की लड़की से छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया हैं , जानकारी यह भी मिली हैं की चारामा जनपद में ही बीपीएम के द्वारा एक ओर युवती से छेड़खानी की गई थी,जिसके बाद युवती ने लाज लज्जा के भय से ऑपरेटर का काम ही छोड़ दिया। ,वही कारनामों

की सूची लंबी हैं,यह भी जानकारी मिली हैं,चारामा के पहले बीपीएम कोण्डागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक में पदस्थ थे,और वहां महिला से बेडटच की घटना के बाद इन्हें वहा से हटाकर चारामा भेजा गया था।जबकि यह समझ से परे ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्ति का प्रशासन स्थांतरण बस कर देता हैं,अन्य कोई कार्यवाही नहीं।मिली जानकारी के अनुसार

ऑपरेटर युवती से बीपीएम बीते एक माह से कई तरह के बेड टच और प्रलोभन देता था।जिससे परेशान युवती ने हिम्मत दिखाते हुए,इसकी शिकायत विधायक सावित्री मंडावी और गौ सेवा आयोग सदस्य नरेंद्र यादव से मंगलवार को की।जिसके बाद विधायक और नरेंद्र यादव ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की।जिसके बाद बीपीएम के खिलाफ

CG Education Minister resigned : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सियासी उठापटक, शिक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा

जांच के आदेश देते हुए फिलहाल जनपद नही आने के निर्देश दिए हैं।लेकिन यह स्पष्ट नहीं हैं की बीपीएम को हटाया गया हैं की नही। हालाकि अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम गठित किए जाने की बात सामने आ रही हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे क्या कार्यवाही जिला प्रशासन करता हैं, यह स्पष्ट होगा। वहीं इसी जनपद में

बीपीएम पर पूर्व में भी एक महिला ने छेड़खानी करने की शिकायत हुई थी, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा समझौता कराकर मामले को शांत कराया था,जबकि उसी वक्त इस मामले मैं बीपीएम पर कार्यवाही हो जानी थी,लेकिन मामला उच्च अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाया,और शांत करा दिया गया और जिसका नतीजा यह हुआ कि बीपीएम तो अपने

पद पर पदस्थ रहा लेकिन उस युवती ने अपना काम से त्याग पत्र दे दिया। लेकिन बीपीएम अपने हरकतों से बाज नही आया और इस बार फिर एक युवती से छेड़खानी का प्रयास किया। युवती हिम्मत जुटाकर भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा है।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि अभी बीपीएम को चारामा से हटाकर मामले की जांच कराई जा रही है,जांच रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आजीविका मिशन बिहान के बीपीएम अनिल मिश्रा से इस मामले मैं बात करने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उनका मोबाइल लगातार बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU