Modi’s guarantee for paddy purchase छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का मोदी की गारंटी ने बनाया नया रिकार्ड

Modi's guarantee for paddy purchase

Modi’s guarantee for paddy purchase राज्य में अब तक 129.54 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

 

किसानों को 27,504 करोड़ रूपए का भुगतान

 

कस्टम मीलिंग के लिए 85.54 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव

 

Modi’s guarantee for paddy purchase रायपुर ! छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 129.54 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 27,504 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है।

Steel city bhilai डॉ० सुजाता दास की बच्चों पर केन्द्रित कृति “करारी सतरंगी जलेबी ” का विमोचन सम्पन्न

मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 23 लाख 20 हजार 384 किसानों से 129 लाख 54 हजार 894 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 27 हजार 504 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 99 लाख 71 हजार 399 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 85 लाख 54 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU