You are currently viewing Bank रतलाम में बैैंक के मैनेजर और कैशियर लापता
Bank रतलाम में बैैंक के मैनेजर और कैशियर लापता

Bank रतलाम में बैैंक के मैनेजर और कैशियर लापता

Bank पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

Bank रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में अलग-अलग बैंक में कार्यरत एक बैंक मैनेजर और एक कैशियर के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।

Bank पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारतीय स्टेट बैैंक की हाथीखाना ब्रान्च के ब्रान्च सर्विस मैनेजर अक्षय कुमार गोयल 6 जुलाई को लापता है।

Bank उनके परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। बताया गया कि श्री गाेयल
तलाश में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, पता चला कि वे अपने घर से निकलने के बाद एक मैजिक में सवार होकर रेलवे स्टेशन पंहुचे।

Bank रेलवे स्टेशन के बाद वे वहां से पैदल रोडवेज बस स्टैण्ड पंहुच गए। रोडवेज बस स्टैण्ड पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की वजह से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

also read : cricket हार्दिक ने युवराज का कारनामा दोहराया

Bank इसी प्रकार एचडीएफसी बैैंक की स्टेशन रोड शाखा के कैशियर आयुष पंवार भी 6 जुलाई से लापता है। उनके परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी है।

also read : https://jandhara24.com/news/105532/former-prime-minister-shinzo-abe-died-at-the-age-of-67-keeping-in-view-the-incident-task-force-will-be-formed

Leave a Reply