(midday meal) कलेक्टर एवं एसपी ने मध्यान्ह भोजन में बच्चों के साथ किया भोजन

(midday meal)

(midday meal)  ग्रामवासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण के लिए आश्वस्त किया

(midday meal) मोहला। कलेक्टर एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामों में भ्रमण किया और स्कूलों में अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओं को जूता वितरित किया।

(midday meal)  कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिले के थाना खडग़ांव क्षेत्र के ग्राम कट्टापार में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण के लिए आश्वस्त किया। सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे तथा ग्रामीण कलेक्टर एवं एसपी को अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न हुए।

(midday meal)  कलेक्टर एवं एसपी ने मध्यान्ह भोजन में बच्चों के साथ भोजन किया तथा बच्चों के साथ समय बीता कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम कट्टापार एवं समीपवर्ती ग्राम दुलकी, कमकासुर एवं बोदरा के प्राथमिक शाला के बच्चों को चरण पादुका वितरण किया गया। कलेक्टर ने ग्राम कट्टापार के आंगनबाड़ी केन्द्र एवं निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया।

(midday meal)  इस अवसर पर गांव के पटेल, सरपंच, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन आकाश मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन ताजेश्वर दीवान, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी, खडग़ांव थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, तहसीलदार खडग़ांव सृजल साहू भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU