Mid day meal में मिला सांप, स्कूल में मचा हड़कंप, 100 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबियत

Mid day meal

Mid day meal में मिला सांप, स्कूल में मचा हड़कंप, 100 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबियत

Mid day meal  अररिया !   मिड-डे मील के दौरान एक एनजीओ द्वारा बच्चों को खिचड़ी परोसी जा रही थी, तभी एक थाली में सांप निकला। थाली में सांप को देखते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। मिड डे मील में मरा हुआ सांप मिला है।

100 से भी अधिक बच्चे इस खाना को खा चुके थे। आनन फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बातये जा रहे हैं।

घटना अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड अमौना मध्य सह हाई स्कूल की है। जहां रोज की ही तरह मिड डे मील बच्चों को परोसा जा रहा था। तभी एक स्कूली बच्चे की थाली में सांप का मरा हुआ बच्चा निकला।

Vedanta Aluminum : माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर बालको ने स्थापित किए सैनिटरी नैपकिन वितरण मशीन

तबतक 100 से भी अधिक बच्चों को खाना परोसा जा चुका था। फिर बिना देरी किये सभी बच्चो को अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया। बच्चों के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली सभी अपने बच्चों को देखने अस्पताल पहुंच गए।परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना स्थल पर एसडीओ और डीएसपी पहुंच कर मामले की जाँच कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU