Metal Mines Workers Union इंटक ने रखी जल्द से जल्द वेतन समझौता व ठेका श्रमिकों को नियमित करने की मांग

Metal Mines Workers Union

दुर्जन सिंह

 

Metal Mines Workers Union इंटक ने रखी जल्द से जल्द वेतन समझौता व ठेका श्रमिकों को नियमित करने की मांग

 

Metal Mines Workers Union बचेली !  मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के प्रतिनिधिमंडल की हैदराबाद मुख्यालय से पधारे  दिलीप मोहंती, निदेशक (उत्पादन) के साथ चली मैराथन बैठक में पिछले दो साल से अधिक समय से लंबित वेतन समझौते को जल्द से जल्द संपन्न करवाने के लिए पूरा जोर देकर अपनी बात रखी गई, जिसमें निदेशक (उत्पादन) द्वारा जल्द ही वेतन समझौते पर बैठक बुलाने का आश्वासन दिया गया इसके साथ ही बैठक में रिक्त पदों पर नई भर्ती के लिए जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दो माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया संपन्न करवाने,

 

परियोजना में जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों के लिए आतंरिक भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द संपन्न करवाने, परियोजना में नियमित श्रेणी के कार्यों में ठेका प्रथा पर रोक लगाते हुए सभी ठेका श्रमिकों को रेगुलर करने, फेमिली रिटेंशन स्कीम में सुधार करते हुए फेमिली रिटेंशन स्कीम का लाभ लेने वालों को परियोजना में आवास हेतु उनकी पात्रता से एक श्रेणी नीचे के आवास में जाने की अनिवार्यता को समाप्त करने, रायपुर / दुर्ग हेतु निःशुल्क बस सेवा का सञ्चालन प्रारंभ करने, कोविड-19 के कारण मृत कर्मचारियों के आश्रितों को मिलने वाले लाभ अन्य कारणों से मृत कर्मियों के आश्रितों को देने,

 

सेवानिवृत कर्मचारियों को ओपीडी उपचार के लिए मिलने वाली राशि एवं चश्मे की राशि का भुगतान उनके द्वारा क्लेम करने के 15 कार्य दिवस के भीतर करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बेनेवोलेंट फण्ड की स्थापना तथा उन्हें हैदराबाद, विशाखापटनम के लिए जारी बस सेवा में मुफ्त यात्रा का लाभ, दिव्यांग कर्मचारियों को दुगना वाहन भत्ता, महिलाओं के लिए चाइल्ड केयर लीव, एलओपी से सम्बंधित मुद्दों का शीघ्र निराकरण, प्लांटों में स्पेयर्स व टूल्स की कमी को दूर करने, लोडिंग प्लांट में रेपिड लोडिंग सिस्टम का निर्माण, आटोशॉप से स्क्रीनिंग प्लांट 10/11 मोड़ तक सड़क चौडीकरण तथा ऑटोमैटिक जल छिडकाव की व्यवस्था, टाउनशिप हेतु वैकल्पिक जल श्रोत की व्यवस्था, टाइप 2 क्वार्टर्स में एक अतिरिक्त कमरा और टाइप 3 / DS में अतिरिक्त टॉयलेट और गैलेरी का शीघ्र निर्माण, टाउनशिप की जर्जर सडकों का पुनर्निर्माण, बीआरसी के नए भवन का शीघ्र निर्माण, सभी रेस्ट रूम में एयरकंडीशनर लगवाना, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर,कोटा,

 

भोपाल,इंदौर,पुणे आदि शहरों में नए अस्पतालों का एम्पेनलमेंट, कर्मचारियों के लिए टेक्नीकल ट्रेनिग प्रोग्रामों एवं यूनियन ट्रेनिंग प्रोग्रामों की संख्या में वृद्धि सहित कर्मचारियों के लिए भी हैप्पीनेस प्रोग्राम्स, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रम का शीघ्र आयोजन, हिंदी पखवाडा के तहत कवि सम्मलेन का आयोजन, नई भर्ती उपरांत कर्मचारियों की संख्या में इजाफे को देखते हुए नई बसों की खरीदी, कैंटीन भवनों का एक्सटेंशन एवं सुधार, रिक्त आवासों का मेंटेनेंस, एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में स्थाई चिकित्सा प्रशासक की नियुक्ति,

अस्पताल में शीघ्र डायलिसिस सुविधा की शुरुवात, एडहॉक में कार्य कर रही नर्सों व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ का नियमितीकरण, अस्पताल के वाहन चालक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के लंबित टीए बिल का शीघ्र भुगतान, नए शिक्षण सत्र से कोचिंग क्लासेस की पुनः शुरुवात, टाउनशिप में पार्कों व खाली पड़ी जगहों पर खेल के मैदानों का विकास, परियोजना में अन्तर्विभागीय खेल एवं ग्रीष्मकालीन खेल शिविरों का आयोजन आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई ।

निदेशक (उत्पादन) द्वारा वेतन समझौता की बैठक जल्द से जल्द बुलाने साथ ही यूनियन द्वारा उठाए गए ज्यादातर मुद्दों पर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया तथा जिन मांगों पर परियोजना स्तर पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है उन पर स्थानीय प्रबंधन को पहल करने हेतु निर्देशित किया गया I

women conference संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के नेतृत्व में नगर पंचायत अड़भार में महिला सम्मेलन हुआ संपन्न

बैठक में  दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन ) एवं (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार,  बी. वेंकटेश्वर्लू, अधिशासी निदेशक बचेली काम्प्लेक्स, यूनियन के अध्यक्ष देबाशीष पॉल, सचिव आशीष यादव सहित सभी विभागाध्यक्ष व यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU