makar sankranti festival अनिता गौतम के नेतृत्व में मनाया गया मकर संक्रांति उत्सव

makar sankranti festival

रामनारायण गौतम 

makar sankranti festival अनिता गौतम के नेतृत्व में मकर संक्रांति उत्सव पर हल्दी कुमकुम लगाकर महिलाओं को उपहार देते हुए मनाया गया

 

makar sankranti festival सक्ती !  विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख अनिता गौतम के नेतृत्व में मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया जिसमें सुहागिन महिलाओं का हल्दी कुम कुम का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद महिला सहित सभी धर्म की महिलाओं ने हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में भाग लेकर उत्सव मनाया सभी महिलाओं को सत्संग प्रमुख के द्वारा हल्दी कुमकुम लगाकर उपहार स्वरूप सामग्री प्रदान की गई सत्संग प्रमुख ने बताया हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम हर सुहागिन महिलाओं के बीच होते रहना चाहिए जिससे अपने पति की लंबी दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है !

हर सुहागिन महिलाओं को जब भी पर्व आए दान करना चाहिए दान करने से अच्छा होता है दान का फल हमेशा अच्छा होता है दान देने से दान दोगुना रूप में प्राप्त होता है अनीता गौतम ने बताया इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए और हर महिलाओं को अपने-अपने घरों में परिवार के साथ समय निकालकर कम से कम एक चौपाई राम का नाम लेना चाहिए जिससे घर के बच्चों में भी संस्कृति जागृत होगी और वह हमारे हिंदू धर्म की संस्कृति को जानेंगे मकर संक्रांति से दिन तिल-तिल बढ़ता है।

Shri Ramlala Pran Pratistha Ramotsav  धार्मिक स्थल तुरी धाम में होगा जिला स्तरीय रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम

makar sankranti festival इस दिन से महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना के लिए व परिवार की सुख-शांति के लिए मकर संक्रांति से वसंत पंचमी व चैत्र माह के पूरे महीने हल्दी कुम कुम का आयोजन करते रहना चाहिए मकर संक्रांति पर्व में जिन घरों में छोटे-छोटे बच्चे होते हैं उन बच्चों को बीच में बिठाकर लुट कराते हैं जिसमें खाने- की चीज होती है इस पर्व का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति उत्सव पर्व पर महिलाएं एक-दूसरे को बर्तन में चने , तिल-गुड़ के लड्डू, मूंग, चावल, गाजर बेर मिलाकर बर्तन मे भर कर सुहागीन महिलाओं को देती हैं। मकर संक्रांति उत्सव मे विवाहित महिलाएं आपस में एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम का टीका लगाती है, तिल से बनी मिठाई खिलाती है और महिलाओं को सुहाग की चीजें उपहार में देते हुए सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देती हैं मकर संक्रांति उत्सव कार्यक्रम में प्रांत सहसंयोजीका सुनीता सोनसरे विश्व हिंदू परिषद सहित अनेकों महिलाएं कार्यक्रम में शामिल थे !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU