Makar sankranti मकर संक्रांति पर हरिद्वार के संत आपके द्वार,सत्संग आध्यत्म और योग से संवारें जीवन

Makar sankranti

Makar sankranti  मकर संक्रांति पर हरिद्वार के संत आपके द्वार,सत्संग आध्यत्म और योग से संवारें जीवन – कृष्ण बिहारी जायसवाल

 

Makar sankranti  कोरिया बैकुंठपुर – भारत स्वाभिमान न्यास कोरिया और पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से संबद्ध और परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देशानुसार उनके परम शिष्य मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ परमार्थ देव  महाराज का शुभागमन हमारे कोरिया जिले में हो रहा है। जिसका आयोजन स्थल देवराहा बाबा परिसर प्रेमाबाग बैकुंठपुर सुनिश्चित किया गया है। जिसमे 14 जनवरी को सुबह 6 बजे से 7:30 तक संभाग स्तरीय इंटीग्रेटेड योग शिविर आयोजित किया जाएगा । उसी दिवस प्रातः 8 बजे से माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत सभी मंदिरों और पूजा स्थलों में स्वच्छता सप्ताह मनाया जायेगा और सभी मंदिरों पूजा स्थलों में साफ सफाई की जाएगी ।

Balrampur-Ramanujganj मुख्यमंत्री का तातापानी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Makar sankranti  तीसरी पाली में 14 तारीख मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मध्यान्ह 11 बजे देवराहा बाबा परिसर में हरिद्वार से पधारे पूज्यनीय स्वामी जी का उद्बोधन और विशिष्ट जनों से चर्चा तथा कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित होगा । तत्पश्चात 14 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 2 बजे भोजन,प्रसाद पश्चात स्वामी जी का प्रस्थान निर्धारित किया गया है।

 

जिस कार्यक्रम में भाजपा कोरिया जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने जिले के समस्त सम्माननीय नागरिक बंधुओं बहनों और भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए आग्रह किया है की सत्संग,योग,आध्यात्म से स्वस्थ समृद्ध जीवन और सनातन परंपरा का अलख जगाते हुए अगली पीढ़ी को स्वस्थ सुखमय जीवन सहित सनातन संस्कार के लिए प्रेरणा के सहभागी बनें ।

Balrampur-Ramanujganj मुख्यमंत्री का तातापानी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आप सभी अपनी उपस्थिति देकर हरिद्वार से पधारे स्वामी जी महाराज के सानिध्य प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU