Mainpat Festival मैनपाट महोत्सव के दौरान कलाकारों को बहाने पड़े अपमान के आंसू , देखिये VIDEO

Mainpat Festival

गोल्डी गजोरिया

मैनपाट महोत्सव के दौरान कलाकारों को बहाने पड़े अपमान के आंसू

 

 

Mainpat Festival सरगुजा जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट महोत्सव का कल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुभारंभ किया । वही जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम में पूरी अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने उद्बोधन देते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं वहीं बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि एवं स्थानीय कलाकारो ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया लोगों ने भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया इसी दौरान मंच के पीछे स्थानीय कलाकार की टीम बबीता विश्वास व प्रदीप विश्वास की टीम यकायक रोने लगी !

 

 

Mainpat Festival  उन्हें रोता हुआ देखा जब मीडिया ने उनसे उनकी परेशानी के बारे में जाना तो सुनकर बड़ा ही अचरज हुआ दरअसल बबीता विश्वास का यह आरोप है कि उन्हें जिला प्रशासन सरगुजा ने कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था वही तय समय सीमा पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पूरी टीम मंच के पास 2 घंटे तक खड़ी थी कार्यक्रम में विलंब के चलते बबीता विश्वास की टीम को स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा समय सीमा को काटकर 5 मिनट कोरोकी पर प्रस्तुति देने कहा गया .

 

वहीं बबीता विश्वास का कहना है ,कि हमने आग्रह किया कि हमारी पूरी टीम आई है यहां अपनी सरगुजा संभाग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ से यहां पर लोग उन्हें सुनने और देखने आए हैं हम अपनी पूरी प्रस्तुति देकर ही जाएंगे मगर जिला प्रशासन ने उन्हें और उनकी टीम को मंच से बेज्जत कर उतार दिया गया बबीता विश्वास का कहना है कि जब सरगुजा जिले के मैनपाट जो कि छत्तीसगढ़ के शिमला एक कहे जाने वाला क्षेत्र है जहां आज भी सालों भर लोगों का आना-जाना बना रहता है जहां पर उन्हें इस प्रकार का निरादर करना और स्थानीय कलाकारों का अपमान करना सही नहीं है .

Dantewada MLA Chaitram Atami कांग्रेस 05 वर्षों में नहीं बना सकी 40 किलोमीटर की सड़क

 

बॉलीवुड की कलाकार को आगे लाना वही स्थानीय कलाकारों का अपमान है वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि समय काम था और सभी को प्रस्तुति देनी थी इसी कारण उन्हें बाद में कार्यक्रम करने का कहा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU