Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन की राशि से महिलाओं के सपने होंगे पूरे

Mahtari Vandan Yojana

Mahtari Vandan Yojana खाते में राशि आने पर महिलाओं के चेहरे पर आई मुस्कान

 

Mahtari Vandan Yojana रायपुर !   महतारी वंदन योजना के तहत साइंस कालेज मैदान में माताओं-बहनों में भारी उत्साह नजर आया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना के माध्यम से हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी दी थी। महिलाओं ने कहा आज गारंटी हो गई पूरी। इन महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। लाभान्वित होने वाली हितग्राही रायपुर जिले गांव सिलतरा निवासी 50 वर्षीय श्रीमती उषा आडिल ने बताया की राशि पाकर आज बहुत खुशी हो रही है। इसे शब्दों में बया नहीं कर सकती हूं। राशि का उपयोग अपनी कालेज में पढ़ने वाली बेटी निम्मी के लिए करेगी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रही है। कालेज की फीस भरने के लिए राशि काम आएगी।

Mahtari Vandan Yojana  उसी गांव की श्रीमती प्रेमा वर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि उनकी 7 वर्ष की नन्ही पोती चित्रांशी के लिए चांदी का आभूषण खरीदकर उपहार देने की बात कही।

 

Mahtari Vandan Yojana  रायपुर जिले के ग्राम रैता निवासी श्रीमती संतोषी खुंटे ने बताया कि छोटी-छोटी जरूरतों को पूरी करने के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। राशि का उपयोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए करेगी। रायपुर निवासी श्रीमती अर्चना पद्मवार ने बताया कि पैसा का उपयोग अपनी जरूरी दवाईयां खरीदने के लिए करेगी।
महासमुंद जिले के गांव जीवतरा निवासी श्रीमती पार्वती मोंगरे ने बताया कि उनका बेटा नारायण जिले के कालेज में बी.एस.सी. कर रहा है। उसकी कापी किताब और फीस भरने के लिए करेंगी।

Chhattisgarh Government किसानों से किए वादे पूूरे कर रही छत्तीसगढ़ सरकार

महासमुंद जिले के गांव कनेकेरा निवासी  संतोषी ने बताया कि मोदी ने अपनी गारंटी पूरी कर दी। उन्होंने जो कहा वो किया। बालोद जिले गांव अरमरी निवासी श्रीमती चुमेश्वरी दुबे ने बताया कि महतारी वंदन से मिली राशि का उपयोग पौष्टिक फल फूल और राशन सामग्री के लिए करेंगी ताकि स्वास्थ्य और बेहतर बन सके।

1 उषा अडिल

2 प्रेमा वर्मा

3 पार्वती मोंगरे

4 संतोषी

5 चुमेश्वरी दुबे

6 गौरी निर्मलकर

7 संतोषी खुंटे

8 अर्चना पदम्वार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU